यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, 20 लाख तक की सब्सिडी देगी सरकार; पढ़ें शर्तें
लखनऊ में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! परिवहन विभाग ने सब्सिडी के लिए पोर्टल शुरू कर दिया है। सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। दोपहिया वाहनों पर 5000 रुपये और चार पहिया वाहनों पर 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। ई-बस और ई-गुड्स कैरियर पर भी सब्सिडी का प्रावधान है। अभी आवेदन करें और सब्सिडी का लाभ उठाएं!
वाहन खरीदते ही करें आवेदन
ई-रिक्शा को नहीं मिलेगी सब्सिडी
इन वाहनों को मिलेगी सब्सिडी
वाहन
-
सब्सिडी दोपहिया - 5000 -
चार पहिया - एक लाख -
ई-बस गैर सरकारी - 20 लाख -
ई-गुड्स कैरियर - एक लाख
इतने ईवी की हो चुकी बिक्री
-
अप्रैल से जुलाई 2024 तक - 7748 -
अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक - 82093