बोर्ड का बिगुल : अंग्रेजी को पहले समझें फिर लिखकर करें याद
जीजीआइसी में अंग्रेजी की प्रवक्ता वंदना तिवारी दैनिक जागरण कार्यालय में आकर छात्रों को इंग्लिश में बेहतर अंक लाने के टिप्स दिए।
By Anurag GuptaEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 10:25 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। अंग्रेजी को सिर्फ रटेंगे तो परीक्षा में फंसेंगे। लिहाजा, उसे पहले समझें और फिर लिखकर याद करें। ऐसा करने से प्रश्नों को भूलने की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही पढ़ाई का यह फॉर्मूला गलतियों पर भी विराम लगाएगा। वहीं, दो सेक्शन में आने वाले पेपर को विद्यार्थी 'ए' को अच्छी तरह तैयार करें। इसमें प्रोज, पोएट्री व शॉर्ट स्टोरीज हैं, जिन्हें पाठों का बेहतर अध्यन कर हल किया जा सकता है।
इस बार प्रमुख बदलाव
- दो पेपर के बजाय एक पेपर दो सेक्शन में 100 नंबर का होगा
- सेक्शन-ए में प्रोज में नया पाठ 'होम कमिंगÓ जुड़ा
- सेक्शन-बी ग्रामर से इस बार एप्लीकेशन हटाया गया
- सेक्शन बी में अंग्रेजी से ङ्क्षहदी ट्रांसलेशन नहीं आएगा
- सिर्फ हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन ही 10 नंबर का होगा
सेक्शन-ए में प्रोज एक्सप्लेनेशन एक प्रश्न आठ नंबर, लघु उत्तरी एक प्रश्न चार नंबर, रिक्त स्थान भरो प्रश्न चार नंबर, विस्तृत उत्तरीय एक प्रश्न आठ नंबर, पोएट्री एक्सप्लेनेशन एक प्रश्न आठ नंबर, सेंट्रल आइडिया एक प्रश्न छह नंबर, एक परिभाषा व दो उदाहरण के दो सवाल चार नंबर के होंगे।
सेक्शन-बी में डायरेक्ट-इनडायरेक्ट दो नंबर, दो वाक्यों को जोडऩा दो नंबर, ट्रांसफार्मेशन दो नंबर, करेक्शन दो नंबर, इडियम्स एंड फ्रेजेज तीन नंबर, एंटॉनिम्स तीन नंबर, सिनॉनिम्स तीन नंबर, वन वर्ड सब्सटीट्यूशन तीन नंबर, होमाफोंस दो नंबर, व पार्ट वन से ट्रांसलेशन 10 नंबर, निबंध 12 नंबर व अनसीन छह नंबर का आएगा।
गुरु मंत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- पेपर हल करने से पहले प्रश्नों से संबंधित दिशा-निर्देश पढ़ें
- जो प्रश्न आते हैं, उन्हें पहले हल करें
- पाठ्यक्रम में जुड़े नए पाठ को बेहतर तरीके से तैयार करें
- तय शब्दों से अधिक उत्तर न लिखें
- स्कोर वाले टॉपिक पर अधिक से अधिक ध्यान दें
- लिटरेचर को पहले पढ़ें और उसे समझें। इसके बाद लिखकर याद करें
- ग्रामर की अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें।