Move to Jagran APP

लखनऊ के इस नामी होटल में खिलाया जा रहा था एक्सपायर हो चुका खाना, टीम ने मारा छापा तो किचन में मिला यह वाला सामान

Lucknow Hotel एफएसडीए की टीम ने एक शिकायत के बाद होटल पर छापा मारा था जिसमें खराब खाने से तबीयत बिगड़ने की बात कही गई थी। कारोबारी अमनदीप सिंह कल रात अपने दोस्तों के साथ खाना खाने हयात गए थे। वहां चटनी खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। अमनदीप को उनके दोस्त तत्काल लोहिया अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टराें ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 30 May 2024 05:36 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ के इस नामी होटल में खिलाया जा रहा था एक्सपायर हो चुका खाना
जासं, लखनऊ : गोमतीनगर में होटल हयात में बुधवार रात खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापा मारा तो वहां बड़ी मात्रा में एक्सपायरी प्रोडक्ट पाए गए। विभाग ने एक दर्जन से अधिक बेकरी और दूसरे प्रोडक्ट को तत्काल नष्ट कराते हुए होटल को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा एफएसडीए ने पनीर, दही और चटनी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

शिकायत के बाद होटल में मारा था छापा

एफएसडीए की टीम ने एक शिकायत के बाद होटल पर छापा मारा था जिसमें खराब खाने से तबीयत बिगड़ने की बात कही गई थी। कारोबारी अमनदीप सिंह कल रात अपने दोस्तों के साथ खाना खाने हयात गए थे। वहां चटनी खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। अमनदीप को उनके दोस्त तत्काल लोहिया अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टराें ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

अमनदीप का आरोप था कि चटनी खराब थी जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी। एफएसडीए के अधिकारी जेपी सिंह का कहना है कि शिकायत के बाद बुधवार देर रात ही एक टीम मौके पर भेजी गई थी। जांच में कई खाद्य पदार्थ खासकर बेकरी प्रोडक्ट एक्सपायरी थे। सभी को तत्काल नष्ट करा दिया गया। इसके अलावा फूड कलर, शुगर, मिल्क पाउडर और दूसरे कई उत्पाद भी एक्सपायरी हो चुके थे।

मार्केटिंग मैनेजर ने आरोपों को नकारा

हयात प्रबंधन को एक्सपायरी चीजे रखने के लिए नोटिस जारी की गई है। नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। हयात की मैनेजर मार्केटिंग खुशबू का कहना है कि खाने में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं थी। हमारे यहां गुणवत्ता का बहुत ध्यान रखा जाता है। कुछ लोगों द्वारा बेवजह दुष्प्रचार किया जा रहा है। एक्सपायरी प्रोडक्ट बरामद होने के बारे में खुशबू का कहना था कि हमारे यहां कोई एक्सपायरी प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं होता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।