UP, Bahraich Gonda Road Accident: रोजी की राह में चले थे श्रमिक, चालक ने खो दिया नियंत्रण-मौत ने दबोचा
UP Bahraich Gonda Road Accident बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चालक को आई झपकी खड़े ट्रक में टकराई ओवरलोड ट्रैवलर। तेज रफ्तार बनी दुर्घटना का सबब।
By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Mon, 31 Aug 2020 03:28 PM (IST)
बहराइच, जेएनएन। UP, Bahraich Gonda Road Accident: चले थे रोजी की तलाश में, पर राह में ही मौत ने दबोच लिया। रोजी की तलाश में चल रही तेज रफ्तार ट्रैवलर मानक से अधिक सवारियों का भार न संभाल सकी और बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर लालपुर ग्राम पंचायत के शुकईपुरवा के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में मृत पड़ोस के गोंडा जिला के कौड़िया थाना क्षेत्र के सुलैहिया निवासी पवन कुमार पुत्र रामचंद्र वाहन चालक था पर बाकी सभी बिहार के निवासी थे और वापस अंबाला की कताई मिल में जीविकोपार्जन के लिए जा रहे थे।
बिहार के सीवान जिले के निवासी ज्यादातर श्रमिक लॉकडाउन के दौरान अपने घर लौटे थे। वहां रोजी-रोटी का जुगाड़ न हो पाने के कारण से एक बार फिर काम की तलाश में जा रहे थे। वे अंबाला की धागा फैक्ट्री में काम करते थे। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण संपूर्ण लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री बंद हो जाने के कारण तकरीबन छह माह पहले बेरोजगार हो गए थे। फैक्ट्री मालिक ने सबको पगार देना बंद कर दिया। मुफलिसी की हालत में श्रमिक गांव लौटे थे। दुर्घटना में घायल मंजीत, रंजीत, छोटेलाल आदि ने बताया कि घर पर कब तक बेकार बैठे रहते। एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गए थे। किसी प्रकार गांव के लोगों से उधार लेकर 16 लोग फैक्ट्री मालिक की भेजी गाड़ी से वापस अंबाला जा रहे थे। उम्मीद थी कि जीविका मिलेगी पर खुद के जान पर संकट आया ही, अपने करीबियों को असमय खो देने का गम भी सता रहा है। श्रमिको की मौत से उनके परिवार के सपनों का भी अंत हो गया।
मानक से अधिक थीं सवारियां
ट्रेवलर फोर्स क्रूजर पर चालक समेत कुल 10 लोगों के ही बैठने की सुविधा है। बावजूद इसके चालक समेत 16 लोग सवार थे। दुर्घटना के कारण में ओवरलोड के साथ ही रात में वाहन चलाने से चालक को झपकी आने की आशंका भी जताई जा रही है। घायलों की माने तो तेज रफ्तार के साथ ही चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैवलर मोड़ पर खड़े ट्रक में घुस गई।
फंसे दो लोगों को निकालने में आधा घंटा लगासूचना पाते ही थानाध्यक्ष पयागपुर मुकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी शशि कुमार राणा एवं पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस वाहन में दो लोग फंसे थे। उन्हें निकालने में तकरीबन आधा घंटा लगे, तब तक उनकी मौत हो गई। इनमें पवन कुमार एवं जितेंद्र गिरी शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।