'मनचाही लड़की से निकाह को तैयार नहीं हुए घरवाले', डायरी में प्यार की दास्तां लिख युवक ने नहर में लगाई छलांग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिसके पूरी न होने की उम्मीद में युवक ने अपनी जान दे दी। युवक की शादी के उसकी मनपसंद लड़की से करने की बात घरवाले नहीं माने। उन्हें मनाने के लिए विवाद भी हुए लेकिन आखिर में हारकर प्रेमी ने मरना बेहतर समझा और नहर में कूदकर जान दे दी।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। मनचाही लड़की से निकाह करने को घरवाले तैयार नहीं हुए तो 22 वर्षीय फहद ने सोमवार सुबह इंदिरानहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोर नहर में फहद की खोजबीन कर रहे हैं।
फहद सआदतगंज पुराना चबूतरा के पास के रहने वाले थे। नहर के बाहर बाउंड्री के पास पुलिस को एक डायरी मिली। डायरी में फहद ने अपने प्यार की दास्तान लिखी।
नहर में बढ़ा हुआ था पानी
इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश तिवारी के मुताबिक डायरी में फहद ने लिखा कि वह एक लड़की से शादी करना चाहता था। घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। कई दिन से घर पर इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। सुबह वह नहर पर पहुंचा। नहर में पानी काफी बढ़ा हुआ था। बाउंड्री वाल पर खड़े होकर उसने छलांग लगा दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची।यह भी पढ़ें- UPPCL : मीटर रीडिंग भी नहीं ली और बिल आया 1 लाख 26 हजार, यूपी में मनमर्जी से बनाए जा रहे हैं बिजली बिल
नहर में फहद की खोजबीन कर रहे गोताखोर
पुलिस ने डायरी पर लिखे नम्बरों पर फोन कर उसके पिता सैद अली को सूचना दी। सूचना के बाद घरवाले पहुंचे। इन बीच राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के गोताखोर भी आ गए। गोताखोर नहर में फहद की खोजबीन कर रहे हैं।यह भी पढ़ें- Lucknow News : रात 10 बजे लखनऊ की महा घनघोर ठंडी बियर की दुकान हुई बंद, इसके बाद चोरों ने बोल दिया धावा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।