Move to Jagran APP

दिवाली पर विमान से ज्यादा जा पहुंचा एसी सेकेंड का किराया, देखिए किस ट्रेनों के किराये ने छुआ आसमां Lucknow News

दिवाली पर बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें ट्रेन बढ़ाने के बाद भी एसी सेकेंड क्लास का किराया पहुंचा विमान के किराये के बराबर।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Wed, 23 Oct 2019 03:40 PM (IST)Updated: Wed, 23 Oct 2019 03:40 PM (IST)
दिवाली पर विमान से ज्यादा जा पहुंचा एसी सेकेंड का किराया, देखिए किस ट्रेनों के किराये ने छुआ आसमां Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। रेलवे के तमाम इंतजामों के बावजूद दिवाली  पर लोगों को लखनऊ अपने घर आना आसान नहीं लग रहा है। अब भी जहां एक तरफ नियमित ट्रेनों  में लंबी वेटिंग हैं। वहीं दूसरी ओर 24 अक्टूबर से मुंबई से लखनऊ आने वाली ट्रेनों का तत्काल प्रीमियम का एसी सेकेंड का किराया विमान के सामान्य किराए से डेढ़ गुना पहुंच गया है। इतना ही नहीं एसी चेयरकार वाली सुविधा स्पेशल ट्रेन का किराया ही 4500 हो गया है। जिसमें यात्री 24 घंटे से अधिक की यात्रा चेयरकार में बैठकर तय करेंगे। 

दिवाली  पर 24 अक्टूबर से सबसे अधिक भीड़ दिल्ली और मुंबई से आने वाली ट्रेनों में हो रही है। इन ट्रेनों का तत्काल कोटे का 24 अक्टूबर का रिजर्वेशन बुधवार सुबह 10 बजे से खुला था। मात्र 12 सेकेंड में ही मुंबई की ट्रेनें फुल हो गईं। तत्काल कोटे के अधिकतर टिकट आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर बनाए गए। रेलवे की सुविधा और स्पेशल ट्रेनें फुल होने के बाद करीब चार से पांच हजार यात्री वेटिंग लिस्ट में ही सफर करेंगे। वहीं भोपाल, अहमदाबाद, बेंगलूर और चेन्नई से आने वाली ट्रेनों में भी सभी क्लासों में लंबी वेटिंग चल रही है। 

मुंबई से आने वाली टे्रनों की वेटिंग

ट्रेन            स्लीपर एसी 3 एसी 2 

पुष्पक एक्सप्रेस  401  132  46

एलटीटी गोरखपुर 100  37    26

एलटीटी गोरखपुर 384  99    41

अवध एक्सप्रेस   300  51    20

कुशीनगर एक्सप्रेस 105  44   20

ऐसे बढ़ा तत्काल प्रीमियम का किराया

मुंबई से आने वाली ट्रेनों का तत्काल प्रीमियम का किराया विमान की तर्ज पर हर सीट के साथ बढ़ता गया। यह किराया सामान्य किराए से तीन से चार गुना तक बढ़ गया। मुंबई से लखनऊ आने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों में स्लीपर क्लास का सामान्य किराया 605, एसी थर्ड का 1605 और एसी सेकेंड का 2325 रुपये है। 

इतना हो गया तत्काल प्रीमियम किराया

ट्रेन   स्लीपर  एसी 3  एसी 2

पुष्पक एक्सप्रेस 1855 5890 6695

एलटीटी गोरखपुर 1855 4730 7245

एलटीटी गोरखपुर 1805  5025 7135

मुंबई सुविधा       -   6035    8570

अवध एक्सप्रेस   1945  6135   6435

कुशीनगर एक्सप्रेस 1825  5070  7195 

तेजस से ज्यादा सुविधा का किराया 

दिल्ली से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में भी 24 अक्टूबर से मारामारी शुरू हो रही है। हालांकि सबसे अधिक भीड़ 26 अक्टूबर की ट्रेनों में है। तेजस एक्सप्रेस से अधिक किराया सुविधा ट्रेनों का है। तेजस एक्सप्रेस का चेयरकार का 24 अक्टूबर का किराया 2695 रुपये है। नई दिल्ली सहरसा सुविधा में स्लीपर का किराया 1165, एसी थर्ड का 3325 और एसी सेकेंड का लखनऊ का किराया 4690 रुपये है। नई दिल्ली से तत्काल प्रीमियम का किराया भी बढ़ गया है। सुपरफास्ट ट्रेन का लखनऊ का स्लीपर का किराया 315 रुपये, एसी थर्ड का 815 और एसी सेकेंड का किराया 1150 रुपये हो गया है।  

नई दिल्ली से तत्काल प्रीमियम किराया

ट्रेन           स्लीपर एसी 3 एसी 2

लखनऊ मेल 920  2580  3330 

एसी एक्सप्रेस -    2995  4205 

वैशाली एक्सप्रेस 1010 3405 4160

कैफियात एक्सप्रेस 990 2695  -

काशी विश्वनाथ    925  2325 2110

एंटी फ्राड टीम होगी तैनात 

रेलवे आरक्षण केंद्रों पर तत्काल के खेल को रोकने के लिए विजिलेंस की तैनाती करेगा। जबकि ट्रेनों में एंटी फ्रॉड की टीमें अचानक छापा मारेंगी। जिससे टीटीई के खेल को रोका जा सके। 

स्टेशन पर सुरक्षा 

दीपावली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी की टीमें चारबाग स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर तैनात होंगी। लखनऊ से गुरुवार से दीपावली पर लोगों के गोरखपुर सहित कई रूटों की ओर जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 

दिल्ली से विमान का किराया

विस्तारा      13357

एयर इंडिया  13115

इंडिगो      13749

गो एयर    15419 

मुंबई से लखनऊ 

इंडिगो  18177

गो एयर 12703 

इंडिगो  12295


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.