Move to Jagran APP

Railway News: कोहरे की आशंका देख रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनें, यात्रा करने से पहले यहां चेक करें लिस्ट

Railway News रेलवे ने एक दिसंबर से कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। निरस्त होने वाली ट्रेनों में जनता एक्सप्रेस का नाम अभी शामिल नहीं है। रेलवे हर साल कोहरे के नाम पर ट्रेनों रद करता है।

By Nishant YadavEdited By: Vikas MishraPublished: Fri, 18 Nov 2022 11:59 AM (IST)Updated: Fri, 18 Nov 2022 11:59 AM (IST)
Railway News: इस साल भी लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश जारी की गई है

लखनऊ, जागरण संवाददाता। हर बार की तरह इस साल भी रेलवे ने कोहरे के नाम पर लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश दिया है। इस कारण कई सप्ताह पहले टिकट बनवाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने एक दिसंबर से कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, इन ट्रेनों में जनता एक्सप्रेस अभी शामिल नहीं है। उत्तर रेलवे जोनल की निरस्त होने वाली अन्य ट्रेनों की लिस्ट जल्दी आ सकती है। 

रेलवे हर साल कोहरे के नाम पर कई ट्रेन निरस्त करता है। सर्दी के समय रेलवे माल ढुलाई भी बढ़ा देता है।।निरस्त हुई ट्रेनों के बाद पाथ खाली हो जाता है, जिन पर मालगाड़ियां तेजी से दौड़ती हैं।।एक्सप्रेस ट्रेनों के ड्राइवर और गार्ड को मालगाड़ी संचालन में तैनात किया जाता है। उनके डब्लूएपी 7 जैसे इंजन से अधिक मालगाड़ी दौड़ती हैं। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी की माने तो रेलवे का हर वर्ष आय प्राप्त करने का लक्ष्य तय होता है। दिसंबर से फरवरी तक माल ढुलाई को बढ़ाकर उस लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास होता है।

एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त होंगी ये ट्रेनें

  • 12317 कोलकत्ता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस
  • 12318 अमृतसर-कोलकत्ता अकाल तख्त एक्सप्रेस
  • 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस
  • 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस
  • 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
  • 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस
  • 14004 नई दिल्ली - मालदा टाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस
  • 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस
  • 12357 कोलकत्ता-अमृतसर दुर्गनिया एक्सप्रेस
  • 12358 अमृतसर- कोलकत्ता दुर्गनिया एक्सप्रेस

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.