Move to Jagran APP

कालिंदी एक्सप्रेस में महिला मुक्केबाज गौरी सिंह की हालत बिगड़ी, ट्रेन छूटने पर जनरल कोच में कर रही थीं सफर

रोहतक में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लौट रही लखनऊ की महिला मुक्केबाज गौरी सिंह कालिंदी एक्सप्रेस में सफर के दौरान बीमार हो गईं। हालत बिगड़ने पर शनिवार को उन्हें सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर उतार कर उपचार कराया गया।

By Amit MishraEdited By: Shivam YadavUpdated: Sat, 31 Dec 2022 11:47 PM (IST)
Hero Image
कालिंदी एक्सप्रेस में महिला मुक्केबाज की हालत बिगड़ी।
कानपुर, जागरण संवाददाता: रोहतक में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लौट रही लखनऊ की महिला मुक्केबाज गौरी सिंह कालिंदी एक्सप्रेस में सफर के दौरान बीमार हो गईं। हालत बिगड़ने पर शनिवार को उन्हें सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर उतार कर उपचार कराया गया। जीआरपी और आरपीएफ की मदद से दवा दिलवाकर कार से उन्हें घर भिजवाया गया। परिजनों ने आरपीएफ व जीआरपी टीम की सराहना की है।

उत्तर प्रदेश एमेच्योर मुक्केबाजी संघ के सचिव प्रो. अनिल मिश्र ने बताया कि लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार निवासी दिनेश प्रताप सिंह की बेटी गौरी प्रतिभावान मुक्केबाज हैं। वह राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय की ओर से हरियाणा के रोहतक में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने गई थीं। वापसी में ट्रेन में तबीयत बिगड़ गई। 

जनरल कोच में लगी सर्दी, पेट दर्द की शिकायत

पिता दिनेश के अनुसार, बेटी व उसके साथी खिलाड़ियों को गोरखधाम एक्सप्रेस से लौटना था, लेकिन ट्रेन छूट गई। इसपर सभी कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच से आए। सर्दी लगने से जुकाम, बुखार व पेट दर्द की दिक्कत हो गई। सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक आरके द्विवेदी व आरपीएफ के उप निरीक्षक अमित द्विवेदी ने तत्काल मदद की। 

कांस्य पदक विजेता हैं गौरी सिंह

अनिल मिश्र ने बताया कि गौरी जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। हाल ही में सीनियर नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भोपाल व हिसार में हिस्सा ले चुकी हैं। जीआरपी निरीक्षक ने बताया, दवाएं दिलवाने के बाद मुक्केबाज को सुरक्षित घर भिजवा दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।