Railway News: लखनऊ से दिल्ली के लिए आज से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, छठ में घर आने की कर लें तैयारी
Festival Special Trains त्योहारों के मौसम में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने लखनऊ से दिल्ली के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इन ट्रेनों में सीमित सीटें हैं इसलिए जल्द से जल्द अपना आरक्षण कराएं। इस आर्टिकल में हम आपको इन विशेष ट्रेनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे जिसमें उनका शेड्यूल स्टॉपेज और किराया शामिल है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। Festival Special Trains रेलवे त्योहारों के मद्देनजर विशेष ट्रेनें संचालित कर रहा है। ये विशेष ट्रेनें लखनऊ और दिल्ली सहित अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर संचालित होंगी। इन ट्रेनों में सीमित सीटें होंगी और यात्रियों को आरक्षण कराना होगा।लखनऊ-दिल्ली 04205 ट्रेन दो नवंबर 2024 को लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी।
इसका प्रस्थान लखनऊ से रात 8:50 बजे होगा और यह अगले दिन सुबह 8:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके प्रमुख स्टेशनों में शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, और साहिबाबाद शामिल हैं। दिल्ली-हाजीपुर-लखनऊ 04236/04235 नवंबर को दिल्ली से हाजीपुर के लिए चलेगी और चार नवंबर को हाजीपुर से लखनऊ लौटेगी।
इस ट्रेन में भी एसी प्रथम श्रेणी, एसी चेयर कार, स्लीपर, और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। लखनऊ-दिल्ली 04207 तीन नवंबर 2024 को लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी, जो रात 8:50 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसमें 18 कोच होंगे और यह शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, और साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।
इसे भी पढ़ें-यशोदा बन नर्सिंग स्टाफ ने नवजात की बचाई जान, नाम दिया कृष्णा; विदाई पर भर आईं सभी की आंखें
दिल्ली-बारौनी-लखनऊ 04238/04237 दिल्ली से चार नवंबर को प्रस्थान करेगी और अगले दिन बारौनी पहुंचेगी। इसी प्रकार पांच नवंबर को बारौनी से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। वाराणसी-दिल्ली 04209 तीन नवंबर को वाराणसी से दिल्ली के लिए चलेगी, जो शाम 6:00 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
दिल्ली-दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-दानापुर 04240/04239 दिल्ली से चार नवंबर को प्रस्थान करेगी और अगले दिन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होते हुए दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार पांच नवंबर को दानापुर से वाराणसी पहुंचेगी। इसके साथ ही आठ नवंबर तक देहरादून से लखनऊ गाड़ी संख्या 04372 चलेगी।लखनऊ से देहरादून के लिए नौ नवंबर तक गाड़ी संख्या 04371 चलेगी। इस गाड़ी स्लीपर सहित सामान्य श्रेणी के 14 कोच लगाए गए हैं। चंडीगढ़ समस्तीपुर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी संख्या 04514/04513 चंडीगढ़ से समस्तीपुर दो नवंबर और समस्तीपुर से चंडीगढ़ तक चार नवंबर को चलेगी।
इसे भी पढ़ें- पहले पालतू कुत्ते को शराब पिलाकर किया बेसुध, फिर किन्नर की हत्या; जांच में जुटी पुलिसगाड़ी संख्या 04656/04655 लुधियाना से कोलकाता से लुधियाना तीन नवंबर से चार नवंबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 04664/04663: अमृतसर से कटिहार से अमृतसर दो नवंबर से चार नवंबर तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 02587/02588 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर एक नवंबर से आठ नवंबर और 15 नवंबर को चलेगी। 05113/05114 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस तीन नवंबर, 10 नवंबर और 17 नवंबर को चलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।