Hello Doctor: आंखें हों लाल साथ में बुखार तो समझिए कोरोना की है कॉल
लोहिया संस्थान के न्यूरोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अब्दुल कवि ने पाठकों के सवालों के दिए जवाब।
By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sun, 26 Apr 2020 08:12 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। कोरोना पर जैसे-जैसे केस स्टडी और शोध किया जा रहा है, उसके नित-नित नए-नए लक्षण सामने आ रहे हैं। शनिवार को दैनिक जागरण के हेलो जागरण कार्यक्रम में वाट्सएप पर आए सवालों के जवाब लोहिया संस्थान के न्यूरो विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अब्दुल कवि ने दिए।
उन्होंने बताया कि कोरोना भिन्न-भिन्न लक्षणों के साथ हमला कर रहा है। अगर आपकी आंखें लाल पड़ रही हों और साथ में बुखार, खांसी व सांस फूलने जैसी दिक्कतें हों तो यह कोरोना का अलार्म हो सकता है।
मुझे चार-पांच दिन से रात में सूखी खांसी आती है। उसके बाद खुद ठीक हो जाती है। कोरोना हो सकता है क्या?कृष्णा, अयोध्या
जवाब : अगर खांसी के साथ बलगम व बुखार भी है। सांस फूल रही है तो कोरोना हो सकता है। जांच कराएं। कई दिनों से मेरे गले में खराश है। बायीं आंख लाल पड़ गई है। कोरोना हो सकता है।
अजय गुप्ता, लखनऊजवाब : ऐसा कई मरीजों में देखा गया है कि आंखें लाल होने के साथ कोरोना का अटैक हुआ। आप अगर किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं और बुखार के साथ सांस भी फूल रही है तो जांच कराएं। मेरी हथेली और तलवे हमेशा गर्म रहते हैं। चेहरे पर झाई भी हो गई है। उपाय बताएं। साक्षी, सीतापुरजवाब : विटामिन डी व कैल्शियम की कमी से ऐसा हो सकता है। आप अपनी थॉयराइड जांच करा लें। चेहरे पर झाई के लिए दही व नींबू का लेप लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।
मेरे कांख में छह साल से एक गांठ है। यह छूने पर दर्द कर रही है, जबकि पहले नहीं करती थी। क्या हो सकता है? तनुश्री रस्तोगी, मुंशीपुलिया, जवाब : दर्द के साथ बुखार भी आ रहा है और गांठ का आकार बढ़ रहा है तो यह कैंसर का संकेत भी हो सकता है। किसी फिजीशियन से संपर्क करें व इसकी जांच कराएं। मुझे एक माह से कभी-कभी टहलने के बाद पूरे दिन ठंड महसूस होने के साथ छींक आती है। क्या करें?
नितिका पाठक, अयोध्याजवाब : यह एलर्जी के कारण हो सकता है। व्यायाम के साथ फल-फ्रूट लें। गर्म पानी व भाप लें। ठंडी वस्तुएं खाने-पीने से परहेज करें। मुझे तीन दिन से सर्दी व खांसी है? कोरोना तो नहीं?राजन, अंबेडकर नगरजवाब : अगर किसी संक्रमित के संपर्क में आए हों या 15 दिन में कहीं यात्रा की हो तो यह कोरोना हो सकता है। जिला अस्पताल में जांच कराएं।
कोरोना वायरस से बचने के क्या उपाय हैं?राहुल चौरसिया, बहराइचजवाब : लॉकडाउन का पालन करें। कहीं बाहर न जाएं। सब्जी, फल, दूध की थैली व अन्य कोई सामान लाने पर गुनगुने सर्फ के पानी में धुलें, जो सामान धुलने लायक नहीं हो उसे कुछ घंटे खुले में छोड़ दें। बाहर निकलने पर मास्क व चश्मा जरूर लगाएं।
दवा खाने के बावजूद मेरा बीपी बढ़ जा रहा है।एमके सिंह, लखनऊजवाब : नमक का प्रयोग करें। डाइट चार्ट के अनुसार ही खान-पान रखें। ज्यादा दिक्कत होने पर फिजीशियन से संपर्क करें। मेरे पूरे शरीर में खुजली होती है। एक साल से कई दवाइयां लीं, फायदा नहीं हो रहा। ऋषभ, करनैलगंज, लखनऊजवाब : ऐसा किसी एलर्जी की वजह से है। आप किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाएं व अपने रक्त की जांच कराएं।
एक माह से सुबह नाक बहती है। छींक भी आती है। सांस फूलने की दिक्कत हो रही है। कोरोना तो नहीं? अंबर, दिल्लीजवाब : एक माह का समय लंबा है। इसलिए कोरोना नहीं, एलर्जिक समस्या हो सकती है। पल्मोनरी के डॉक्टर से परामर्श लें। मैं 34 साल की हूं। थॉयराइड की दिक्कत है। दोनों पैर में नियमित दर्द रहता है।
संगीता, नरही, लखनऊजवाब : थॉयराइड नियंत्रित करें। विटामिन डी के लिए सुबह 30 मिनट धूप लें। कैल्शियम की खुराक लें। अभी 19 साल का हूं। मेरे बाल सफेद हो रहे हैं। कैसे रोकें?गौरव वर्मा, लखीमपुर-खीरीजवाब : संक्रमण व न्यूट्रिशन की कमी से ऐसा हो सकता है। किसी फिजीशियन से परामर्श लें। पौष्टिक खान-पान पर ध्यान दें।
मेरी दो माह की बेटी की नाभि ठीक नहीं हो रही। पीडियाट्रिक को भी दिखा चुका हूं। अमित, एसएसबी, लखनऊजवाब : इंफेक्शन की वजह से ऐसा हो रहा है। फिजीशियन से परामर्श लें। रात भर नींद नहीं आने से सो नहीं पाती। स्लिप डिस्क की दवाएं ले रही हूं। हमेशा चिंता व सिरदर्द की समस्या है।
रोशनी, आशियाना, लखनऊजवाब : स्लिप डिस्क की दवाएं लेती रहें। बताई गई सावधानियों का पालन व एक्सरसाइज करें। अनावश्यक चिंता व तनाव से बचने के लिए मनपसंद काम में अपना मन लगाएं। पानी खूब पीयें। कब्ज न होने दें। मोबाइल टीवी का प्रयोग कम करें व सोने से पहले नहाएं तो नींद अच्छी आएगी। मेरे पेट में गैस बनती है। सुबह कुछ खाने से पेट दर्द होता है। चेहरे पर दाने निकल आते हैं?
रोहित गुप्ता, लखनऊजवाब : हल्का व तेल-मसाला रहित भोजन लें, हरी सब्जियां, फल व सलाद का सेवन प्रचुर मात्रा में करें। गुनगुना पानी पीयें। मेरे चेहरे व नाक के ऊपर माथे पर सनबर्न के काले निशान हैं। कैसे ठीक होगा। अंजीत, लखीमपुर-खीरीजवाब : इसके लिए किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें। मैं 29 साल का हूं। कुछ माह से सुबह सोकर उठने के बाद सिर में दर्द बहुत होता है। धीरे-धीरे एक घंटे में ठीक हो जाता है। शुभम, लखनऊजवाब : दर्द के साथ उल्टी या चक्कर व कमजोरी, बुखार है तो न्यूरोफिजीशियन से संपर्क करें। अपने सोने-जगने का समय दुरुस्त रखें। नींद नहीं आने से रात में 3-4 बजे ही सो पाती हूं। सर में दर्द व गुस्सा अधिक आता है। क्या करें? गुरजीत कौर, लखनऊजवाब : एंजॉयटी की वजह से ऐसा हो रहा है। मोबाइल व टीवी कम देखें। नियमित व्यायाम व ध्यान करें। आराम मिलेगा। मेरे बगल में कई सारे मस्से हैं। क्या ये ठीक हो सकते हैं?कुन्तीश अग्र्रवाल, लखीमपुर-खीरीजवाब : बचपन से हैं तो बने रहेंगे। नए हैं तो त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाएं। मेरी बेटी आठ माह की है। उसे मास्क लगाना संभव नहीं। क्या घर के सामने पार्क में उसे टहला सकते हैं? रोली सिंह, मडिय़ांव, लखनऊजवाब : पार्क में लोगों का आना-जाना है तो न टहलाएं। घर पर रहें। 10 साल से मुझे माइग्र्रेन की समस्या है। एक्सरसाइज करता हूं, लेकिन स्मोकिंग की आदत है। छोडऩे पर भी समस्या बनी रहती है। सूंघने, सुनने की क्षमता भी कमजोर हो रही है। राजू आहूजा, लखनऊजवाब : माइग्र्रेन में दी गई दवाओं का नियमित सेवन करें। एक्सरसाइज व योग करते रहें। मेरा गला बहुत सूख जाता है। रात में पानी की जरूरत महसूस होने पर नींद टूट जाती है। संजू भटनागर, निराला नगर, लखनऊजवाब : अगर इसके साथ पेशाब भी बहुत आती है तो सुगर की जांच कराएं। मेरी उम्र 13 साल है। 20 दिन पहले सर्दी, जुकाम व खांसी आ रही थी। दवा से ठीक हो गया, लेकिन खांसी नहीं जा रही। गर्मपानी व भाप भी ले रहे हैं।आंचल, लखनऊजवाब : गर्म पानी व भाप नियमित लेते रहें। बाद में किसी पल्मोनरी के डॉक्टर से परामर्श लें। मेरे घुटनों के नीचे व पैरों में एंकल बहुत हैं। रात में भारी दर्द से नींद नहीं आती।प्रभा जोशी, लखनऊजवाब : कैल्शियम की खुराक लें। विटामिन डी के लिए रोजाना सुबह धूप लें। सुगर व थॉयराइड की जांच कराएं। मैं 50 वर्ष की हूं। तीन-चार दिन से पूरे सिर व दाहिनी आंख में दर्द है। अर्चना चतुर्वेदी, एल्डिको कॉलोनी, लखनऊजवाब : यह माइग्र्रेन रिलेटेड समस्या है। पेन किलर लेने पर ठीक न हो तो फिजीशियन से परामर्श लें। मेरी आंख में पलक के ऊपर छोटा दाना निकल आया है, जो दर्द करता है।संदीप द्विवेदी, अमेठीजवाब : दर्द अधिक होने पर पैरासिटामॉल ले सकते हैं। बाद में किसी फिजीशियन से संपर्क करेें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।