Move to Jagran APP

July में 21 फिल्मों को सब्सिडी देगी 'फिल्म बंधु' Lucknow News

फैसिलिटेशन कमेटी ने की घोषणा जुलाई माह में 21 फिल्‍मों को मिलेगी सब्‍सीडी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 23 Jun 2019 07:20 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2019 08:29 AM (IST)
July में 21 फिल्मों को सब्सिडी देगी 'फिल्म बंधु' Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश अब फिल्म इंडस्ट्री के रूप में उभर रहा है। फिल्म नीति में बदलाव के बाद अब प्रदेश में हर भाषा में बनने वाली फिल्में सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकती हैं। उन्हें नियम के अनुरूप सब्सिडी दी जाएगी। फिल्म बंधु जुलाई माह में करीब 21 फिल्मों को सब्सिडी देगा, जिसमें अवधी, भोजपुरी, ङ्क्षहदी समेत कई भाषाओं की फिल्में शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि फिल्मों की शूटिंग शहर में तेजी से बढ़ी। उत्तर प्रदेश फिल्म नीति के कारण बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और एक्टर उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने के लिए आ रहे हैं। इस बार 33 फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिसमें अगले महीने में 21 फिल्मों को सब्सिडी देने का फैसला किया गया है। वहीं, फिल्म निर्माता-निर्देशकों की समस्याओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर जिले में फिल्म फैसिलिटेशन कमेटी बनाई गई है। किसी भी प्रकार की असुविधा या समस्या आने पर फिल्म फेसिलिटेशन कमेटी से संपर्क किया जा सकता है। फिल्म बंधु की वेबसाइट का अपडेशन नियमित तौर पर किया जाएगा, जिससे फिल्म निर्माता और निर्देशकों को कोई असुविधा न हो। 

इन फिल्मों को दी जा सकती है सब्सिडी

बहन होगी तेरी, अलीगढ़, सोनू की टीटू की स्वीटी, दबंग सरकार, चीट इंडिया, बरेली की बर्फी, शादी में जरूर आना, सिपाही, शिव रक्षक,  9 ओ क्लॉक, घप्पा, कैरी ऑन कुत्तों, रब्बा इश्क न होवे, सैंया सुपर स्टार, मुकद्दर आदि फिल्मों को सब्सिडी देनी की बात चल रही है।

इन फिल्मों को मिली चुकी है सब्सिडी

इस बार बारह फिल्मों को अनुदान दिया गया है। जिसमें टॉयलेट एक प्रेमकथा, मॉम, जॉली एलएलबी 2, नील बटे सन्नाटा, 30 मिनट्स, प्रणाम, मैं हूं एकराज, एनएच 8, रोड टू निधिवन, जेडी, भोजपुरी फिल्मों में सांवरिया मोहे रंग दे, ये मोहब्बतें, बबुआ, मोहब्बत, अवधी फिल्म भाग्य न जाने कोई शामिल हैं। 

हर भाषा को अनुदान

उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु के द्वारा पहले हिंदी, अवधी भाषा में बनने वाली फिल्मों को ही सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान था, लेकिन अब किसी भी भाषा में प्रदेश में बनने वाली फिल्म को सब्सिडी दी जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.