Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Shine City Case: शाइन स‍िटी के न‍िदेशक Rashid Naseem पर 10 और FIR, 60 हजार करोड़ की ठगी का मामला

Shine City case शाइन सिटी के निदेशक Rashid Naseem पर नोटिस के बाद भी कोर्ट में हाजिर न होने पर ईओडब्ल्यू के चार विवेचकों ने मुकदमे दर्ज कराए हैं। राश‍िद पर योजनाओं के नाम पर कई लोगों से 60 हजार करोड़ की ठगी का आरोप है।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 07:37 AM (IST)
Hero Image
Lucknow News: शाइन सिटी के निदेशक Rashid Naseem पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। Shine City case शाइन सिटी के निदेशक Rashid Naseem के खिलाफ गोमतीनगर कोतवाली में 10 मुकदमे धारा 174-ए के तहत दर्ज हुए हैं। यह मुकदमे ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) में जांच कर रहे चार विवेचकों ने दर्ज कराए हैं। विवेचकों का आरोप है कि न्यायालय द्वारा कई नोटिस जारी होने के बाद भी राशिद अब तक पेश नहीं हुआ। राशिद नसीम प्लाट और विभिन्न लुभावनी योजनाओं के नाम पर तमाम लोगों से 60 हजार करोड़ की ठगी के आरोपित है।

गोमती नगर थाने में 400 से अध‍िक मुकदमे हैं दर्ज  

राशिद के खिलाफ सिर्फ गोमतीनगर कोतवाली में ही 400 से अधिक ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि राशिद नसीम के डालीबाग, बीकेटी और रायबरेली रोड स्थित संपत्तियों पर नोटिस चस्पा की गई थी। इसके अलावा राशिद के खिलाफ न्यायालय ने कुर्की का नोटिस जारी किया था। अन्य माध्यमों से राशिद नसीम तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया गया। इसके बाद भी राशिद नसीम न्यायालय के समक्ष अबतक प्रस्तुत नहीं हुआ।

प्रयागराज के करेली का रहने वाला है राशिद नसीम

इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इसके बाद राशिद के खिलाफ दर्ज मुकदमों की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह, गोविंद सिंह, नरेंद्र सिंह, अफशाना खान और उन्होंने गोमतीनगर कोतवाली में 10 मुकदमे धारा 174-ए के तहत दर्ज कराए है। न्यायालय के आदेश पर भी हाजिर न होने और आदेश की अवहेलना करने पर यह कार्रवाई की गई है। राशिद की विभिन्न संपत्तियां कुर्क की जाएंगी। राशिद नसीम मूल रूप से प्रयागराज के करेली का रहने वाला है।

कर्मचारी ने प्रायगराज हाईकोर्ट में दायर की थी रिट

बीते साल राशिद नसीम की कंपनी में काम करने वाले विजलेश केसरवानी ने पीड़ितों का एक संगठन तैयार किया था। इसके बाद संगठन की ओर से विजलेश ने प्रयागराज हाईकोर्ट में शाइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी के निदेशक राशिद नसीम के खिलाफ 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी की रिट दायर की थी। ठगी में राशिद की पत्नी और भाई आसिफ नसीम व अधिकारी एवं कर्मचारी समेत कंपनी के 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमें हैं। आसिफ और राशिद की पत्नी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

दर्ज मुकदमों का ब्योरा

  • लखनऊ : 500 से अधिक मुकदमें
  • सिर्फ गोमतीनगर थाने में : करीब 400 मुकदमें
  • ईओडब्ल्यू : 455 मुकदमों की कर रही जांच
  • देश के विभिन्न जनपदों में दर्ज मुकदमे : पांच हजार करीब
  • ठगी के शिकार लोग : 10 लाख से अधिक
  • इन पर दर्ज हैं मुकदमे : दोनों ठग भाई समेत कंपनी के 50 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी
आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर