Move to Jagran APP

डी-कंपनी के सरगना के भाई इकबाल कासकर पर लखनऊ में एफआइआर, शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन को दी थी धमकी

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) को इंटरनेशनल वाट्सएप नंबर पर काल कर मिली धमकी के मामले में लखनऊ पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2022 12:14 AM (IST)
Hero Image
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को वाट्सएप काल कर धमकी देने का मामला।
लखनऊ, जागरण संवाददाता। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) को बीते 10 जून को इंटरनेशनल वाट्सएप काल से मिली धमकी के मामले में चौक पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। धमकी देने वाले ने पहले खुद को डी-कंपनी के सरगना दाउद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर आतंकवादी बताया था। उसने 24 घंटे के अंदर जितेंद्र नारायण का सिर कलम करने की धमकी दी थी। धमकी के समय वह हरिद्वार में थे।

जितेंद्र नारायण त्यागी ने इस संबंध में सीएम योगी को पत्र लिखकर सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की थी। जितेंद्र नारायण त्यागी ने बताया कि 10 जून को रात लगभग 11:30 बजे मोबाइल फोन पर कई वाट्सएप काल आईं। लगातार वाट्सएप काल आने पर रिसीव की देखा तो नंबर दुबई का था। फोन रिसीव किया तो करने वाले वाले ने पहले खुद को दाउद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर बताया। 24 घंटे के अंदर सिर कलम करने की धमकी थी।

जितेंद्र नारायण ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने चौक कोतवाली में तहरीर दी। इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्र के मुताबिक जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की तहरीर पर इकबाल कासकर के खिलाफ धमकी और 66 आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। जांच के लिए सर्विलांस समेत तीन टीमें लगाई गई हैं जो संबंधित नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।

वाट्सएप काल करने वाले ने कहा था कि तिहाड़ से बोल रहा है : जितेंद्र नारायण त्यागी ने बताया कि फोन करने वाले ने पहले कहा था कि वह तिहाड़ से भाई के पास से बोल रहा है। जब उससे कई प्रश्न किए तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। फिर उसने कहा कि दुबई से बोल रहा है। इसके बाद धमकी देने लगा। जितेंद्र के मुताबिक गंगा दशहरा पर उन्होंने हरिद्वार में गंगा स्नान के बाद चंदन-टीका लगाकर और भगवा वस्त्र पहनकर फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की थी। इससे भी कट्टरपंथियों में द्वेष है। इसलिए कट्टरपंथी मुसलमान उनकी हत्या कराना चाहते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।