यूपी कांग्रेस अध्यक्ष समेत पांच पर एफआइआर, प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव भी नामजद
कोणार्क दीक्षित का आरोप है कि 29 जून को दिन में वह नागेंद्र पाठक धीरज शुक्ला और रवि पाठक के साथ माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस मुख्यालय ज्ञापन देने गए थे। कार्यालय के भीतर अनिश अख्तर मोहम्मद शोएब एवं तारिक 150 अन्य लोगों के साथ निकले और हमला बोल दिया।
By Anurag GuptaEdited By: Updated: Fri, 02 Jul 2021 07:47 AM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। हुसैनगंज कोतवाली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, धमकी व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है। पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता कोणार्क दीक्षित ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआइआर में कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद तारिक, अनिश अख्तर नामजद और 150 अज्ञात भी आरोपित हैं।
कोणार्क दीक्षित का आरोप है कि 29 जून को दिन में वह नागेंद्र पाठक, धीरज शुक्ला और रवि पाठक के साथ माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस मुख्यालय ज्ञापन देने गए थे। कार्यालय के भीतर अनिश अख्तर, मोहम्मद शोएब एवं तारिक 100 से 150 अन्य लोगों के साथ निकले और हमला बोल दिया। आरोपितों ने कहा कि संदीप सिंह, अजय कुमार लल्लू और जुबेर खां का बदला हम लेकर रहेंगे। आरोपितों ने गाली गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्द बोलते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश की। आरोप है कि कुछ समय पहले कांग्रेस नेता सुनील राय ने भी आरोपितों की शिकायत पुलिस से की थी। एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र कुमार मिश्र के मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
यूपी कांग्रेस में अंतरकलह
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव रहे सुनील राय ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर सवर्ण विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि उनके कांग्रेस में रहते हुए सवर्ण लोग पार्टी से नहीं जुड़ सकते है। उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी से प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की मांग की थी। सुनील राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उनके समर्थकों से अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग भी की थी। राय ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सबको लेकर चलने में सक्षम नहीं हैं। पार्टी के जनाधार को लगातार गिराने का काम कर रहे हैं। पहले यह पार्टी सर्व समाज की पार्टी थी, पर अब लल्लू के व्यवहार से तमाम बड़े नेता कांग्रेस से कट रहे हैं। इस संबंध में सुनील राय ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है। सुनील राय ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि वह पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। विगत 25 सालों से लगातार पार्टी का सेवा करते आ रहे हैं, पर न तो चुनाव लड़ने का कभी अवसर मिला और न ही एक बार प्रदेश सचिव को छोड़कर संगठन में ही कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।