Lucknow: मोबाइल शाप में लगी भीषण आग, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दर्जनभर गाड़ियों से पाया गया काबू
नाका स्थित विजय नगर काम्प्लेक्स में लगी आग। काम्प्लेक्स के ऊपरी हिस्से में लगी है आग। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने का कर रही प्रयास। मोबाइल मार्केट में आग पर काबू पाने का प्रयास जारी। त्योहार के कारण बन्द हैं अधिकांश दुकानें।
By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 26 Oct 2022 08:03 PM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। नाका में प्रीति मार्केट स्थित पुनीत जैन की मोबाइल एसेसरीज दुकान में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निकांड के दौरान दुकान और गोदाम में रखा भारी मात्रा में माल जल गया। दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद करीब दर्जन भर गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
नाका प्रीति मार्केट में व्यवसायी पुनीत जैन का मोबाइल एसेसरीज का थोक का काम है। बुधवार को मार्केट बंद थी। शाम करीब 5:30 बजे धुआं और आग की लपटें निकलता देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आग बेकाबू होता देख दमकल को सूचना दी गई। सीएफओ राज प्रकाश राय, डीसीपी पश्चिम एस चन्नप्पा मौके पर पहुंचे।
हजरतगंज, आलमबाग और चौक फायर स्टेशन से दमकल लेकर कर्मी पहुंचे। दीपावली के चलते मार्केट बंद होने के कारण अतिक्रमण नहीं था। इसलिए मौके तक गाड़ियां पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने पहले सामने से फायर फाइटिंग की। इसके बाद पीछे के रास्ते छत पर चढ़े वहां से पानी फेंकना शुरू किया। इस बीच व्यवसायी पुनीत जैन भी पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने दर्जन भर गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से दुकान और गोदाम में रखा भारी मात्रा में सामान जल गया।
दो घंटे पहले दुकान बंद कर गए थे पुनीत : पड़ोसी व्यवसायी दीपक कुमार ने बताया कि घटना से दो घंटे पहले पुनीत दुकान आए थे। किसी को कुछ माल देना था। वह माल देकर दुकान बंद कर चले गए थे। उसके बाद आग लगी है। फायर स्टेशन अफसर हजरतगंज रामकुमार रावत ने बताया कि आग के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। संभावना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। एसेसरीज में प्लास्टिक और ज्वलनशील सामान अधिक होता है। इस कारण आग बुझाने में दिक्कत भी हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।