Fire In Lucknow: लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, दहशत में बाहर भागे लोग
रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आज सुबह एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगते हुए लपटों से उठा धुआं इमरजेंसी वार्ड में भरने लगा। इस दौरान वार्ड में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। सभी आग की दहशत में बाहर की ओर भागे। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
By Prabhapunj MishraEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Tue, 19 Sep 2023 12:53 PM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आज सुबह एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगते हुए लपटों से उठा धुआं इमरजेंसी वार्ड में भरने लगा। इस दौरान वार्ड में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: UP Politics: गठबंधन में 3-2 के फार्मूले की ओर बढ़ रही सपा, धर्मेंद्र यादव को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
आग की दहशत में वार्ड में मौजूद मरीज और तीमारदार बाहर की ओर भागे। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बता दें कि अस्पताल में मरीजों को असुविधा न हो इसके लिए शासन से नई एसी लगाने का बजट कई बार पास हो चुका है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 22 जनवरी को रामलला को गर्भगृह में करेंगे स्थापित, आराध्य के सम्मुख श्रद्धावनत होगा संपूर्ण भारत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।