Move to Jagran APP

Chhath Special Train: आज चलेंगी पांच छठ स्पेशल ट्रेनें, तीन लखनऊ से; एक-एक वाराणसी और अयोध्या से

उत्तर रेलवे ने छठ पूजा के अवसर पर पांच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें लखनऊ से छपरा वाराणसी और देहरादून के लिए ट्रेनें शामिल हैं। 02270 छठ विशेष ट्रेन लखनऊ से छपरा के लिए 7 नवंबर को दोपहर 215 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा अयोध्या कैंट से आनंद विहार वाराणसी से लखनऊ और लखनऊ से वाराणसी के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

By Govind MishraEdited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 06 Nov 2024 09:08 PM (IST)
Hero Image
आज पांच छठ विशेष ट्रेनें चलेंगी - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर रेलवे प्रशासन छठ पूजा को लेकर गुरुवार को पांच विशेष ट्रेनें चला रहा है। इनमें छपरा, वाराणसी और देहरादून के लिए तीन ट्रेनें लखनऊ से ही चलेंगी। इसके अतिरिक्त एक ट्रेन वाराणसी और एक अयोध्या से चलेगी।

उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि 02270 छठ विशेष ट्रेन लखनऊ से छपरा के लिए सात नवंबर को दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी 4:09 बजे सुलतानपुर और 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसके अलावा अयोध्या कैंट टर्मिनल से आनंद विहार के लिए 04095 विशेष ट्रेन चलेगी।

यह ट्रेन अयोध्या से सुबह नौ बजे चलेगी और लखनऊ दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी। 04217 वाराणसी से लखनऊ के लिए चलेगी। यह वाराणसी से सुबह छह बजे चलेगी और बाबतपुर, जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या धाम, रुदौली, दरियाबाद, बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी।

इसके अलावा 04218 लखनऊ-वाराणसी विशेष ट्रेन शाम को साढ़े चार बजे लखनऊ से प्रस्थान करेगी। इसके बाद बाराबंकी, दरियाबाद, रुदौली, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, बाबतपुर होते हुए रात 9:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसके अलावा 04371 लखनऊ देहरादून एक्सप्रेस लखनऊ से 1:10 बजे चलेगी।

लखनऊ जंक्शन के बजाय अब गोमतीनगर से चलेंगी दो ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने 05086 लखनऊ जंक्शन-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी और 05489 सीतापुर-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन अब लखनऊ जंक्शन की जगह गोमतीनगर स्टेशन से किया जाएगा। यह व्यवस्था आठ नवंबर से लागू होगी। 05086 लखनऊ जंक्शन-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी गोमतीनगर से सुबह 05.40 बजे चलेगी और 5:50 बजे बादशाहनगर और 6:40 बजे डालीगंज से छूटेगी।

इसके अलावा 05489 सीतापुर-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ी सीतापुर से डालीगंज तक पूर्ववत समयानुसार चलेगी और डालीगंज से शाम 7:35 बजे और बादशाहनगर से 7.55 बजे चलकर रात 8:05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। यह गाड़ी डालीगंज से लखनऊ जंक्शन के मध्य निरस्त रहेगी।

ट्रेनें लेट, यात्रियों को परेशानी

सुलतानपुर: जंक्शन से होकर जाने वाली छह ट्रेनें बुधवार को विलंब से पहुंचीं। हिमगिरि एक्सप्रेस 35 मिनट, श्रमजीवी सुपरफास्ट 45 मिनट, पटना-इंदौर एक्सप्रेस एक घंटे, पटना स्पेशल एक घंटे 40 मिनट, पटना-कोटा एक्सप्रेस 40 मिनट, हरिहर एक्सप्रेस दो घंटे 50 मिनट विलंब से पहुंचने पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पिलखिनी निवासी राम खेलावन, मनभौना के श्रीराम, घोरहा के श्रीकृष्ण हरिहर एक्सप्रेस से सफर करने के लिए स्टेशन पर पहुंचे। पूछताछ काउंटर पर उन्हें ट्रेन लेट होने की जानकारी हुई। यही हाल अन्य यात्रियों का भी रहा। स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने ट्रेनें देरी से आने की पुष्टि की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।