Chhath Special Train: आज चलेंगी पांच छठ स्पेशल ट्रेनें, तीन लखनऊ से; एक-एक वाराणसी और अयोध्या से
उत्तर रेलवे ने छठ पूजा के अवसर पर पांच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें लखनऊ से छपरा वाराणसी और देहरादून के लिए ट्रेनें शामिल हैं। 02270 छठ विशेष ट्रेन लखनऊ से छपरा के लिए 7 नवंबर को दोपहर 215 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा अयोध्या कैंट से आनंद विहार वाराणसी से लखनऊ और लखनऊ से वाराणसी के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर रेलवे प्रशासन छठ पूजा को लेकर गुरुवार को पांच विशेष ट्रेनें चला रहा है। इनमें छपरा, वाराणसी और देहरादून के लिए तीन ट्रेनें लखनऊ से ही चलेंगी। इसके अतिरिक्त एक ट्रेन वाराणसी और एक अयोध्या से चलेगी।
लखनऊ जंक्शन के बजाय अब गोमतीनगर से चलेंगी दो ट्रेनें
रेलवे प्रशासन ने 05086 लखनऊ जंक्शन-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी और 05489 सीतापुर-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन अब लखनऊ जंक्शन की जगह गोमतीनगर स्टेशन से किया जाएगा। यह व्यवस्था आठ नवंबर से लागू होगी। 05086 लखनऊ जंक्शन-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी गोमतीनगर से सुबह 05.40 बजे चलेगी और 5:50 बजे बादशाहनगर और 6:40 बजे डालीगंज से छूटेगी।इसके अलावा 05489 सीतापुर-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ी सीतापुर से डालीगंज तक पूर्ववत समयानुसार चलेगी और डालीगंज से शाम 7:35 बजे और बादशाहनगर से 7.55 बजे चलकर रात 8:05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। यह गाड़ी डालीगंज से लखनऊ जंक्शन के मध्य निरस्त रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।