Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी में MBBS की सीटों में बड़ी बढ़ोतरी, कुल सीटों संख्‍या हुई 11,200; युवाओं को करियर बनाने का सुनहरा मौका

उत्तर प्रदेश में MBBS की सीटों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1322 सीटें बढ़ी हैं जिससे कुल सीटों की संख्या 11200 हो गई है। अब सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 5150 और निजी मेडिकल कॉलेजों में 6050 सीटें हो गई हैं। इस साल एमबीबीएस की 1822 सीटें बढ़ाई गई हैं जिससे युवाओं को मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिला है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 11 Sep 2024 02:58 PM (IST)
Hero Image
एमबीबीएस कोर्स की कुल 11,200 सीटें हो गई हैं। जागरण

 राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। राजकीय मेडिकल कालेज आगरा में 72 व राजकीय मेडिकल कालेज मेरठ में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाई गई हैं। इस तरह सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की कुल 1,322 सीटें बढ़ गई हैं। अब सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस कोर्स की कुल 11,200 सीटें हो गई हैं।

अब सरकारी मेडिकल कालेजों में 5,150 और निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की कुल 6,050 सीटें हो गई हैं। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने बीती चार जुलाई को इस साल शुरू होने वाले सभी 13 स्वशासी राज्य मेडिकल कालेजों को मान्यता देने से इन्कार कर दिया था।

ऐसे में चिकित्सा शिक्षा विभाग के हाथ-पांव फूल गए थे। फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में हस्तक्षेप कर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से वार्ता की और फिर से मान्यता के लिए अपील कराई गई।

कमियों को पूरा कर विभाग की ओर से अपील की गई तो पहले चरण में बिजनौर, बुलंदरशहर, पीलीभीत, सुलतानपुर व कुशीनगर में एमबीबीएस की 100-100 सीटों व कानपुर देहात व ललितपुर में एमबीबीएस की 50-50 सीटों पर मान्यता दी।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में खुल रहे मदरसे, विभाग को पता नहीं; खुला मामला तो मचा हड़कंप

अब विभाग ने बाकी बचे सरकारी मेडिकल कालेजों को मान्यता देने के लिए फिर बीते छह अगस्त को एनएमसी में अपील की और 22 अगस्त को इस अपील पर सुनवाई हुई। मंगलवार को आखिरकार बचे पांच नए सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने की मान्यता और दो मेडिकल कालेजों में सीट बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब कुल 12 नए स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज के संचालन का रास्ता साफ हो गया।

सरकारी के साथ-साथ दो निजी मेडिकल कालेजों में 150 व सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) माडल के मेडिकल कालेजों में 350 सीटों की बढ़ाेतरी की गई है। ऐसे में वर्तमान सत्र में एमबीबीएस की 1,822 सीटें प्रदेश में बढ़ाई गई हैं।

अब सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 11,200 सीटें हो गई हैं। सरकारी मेडिकल कालेजों में 5,150 और निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 6,050 सीटें हो गई हैं।

पीपीपी मॉडल के मेडिकल कालेज

मेडिकल कॉलेज

बढ़ीं सीटें
अजय सांगल मे. साइंसेज शामली 150
केएमसी मे. कालेज, महाराजगंज 150
श्री सिद्धि विनायक मे.कालेज संभल 50

इन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी सीटें

मेडिकल कालेज का नाम

बढ़ीं सीटें

मेडिकल कालेज बिजनौर 100
मेडिकल कालेज बुलंदशहर 100
मेडिकल कालेज कुशीनगर 100
मेडिकल कालेज पीलीभीत 100
मेडिकल कालेज सुलतानपुर 100
मेडिकल कालेज कानपुर देहात 100
मेडिकल कालेज ललितपुर 100
मेडिकल कालेज गोंडा 100
मेडिकल कालेज लखीमपुर खीरी 100
मेडिकल कालेज चंदौली 100
मेडिकल कालेज कौशांबी 100
मेडिकल कालेज औरैया 100
मेडिकल कालेज आगरा 72
मेडिकल कालेज मेरठ 50
कुल 1322

इसे भी पढ़ें-घर से 250 KM दूर चोरी करने गए चोर, करंट की चपेट में आने से हुई मौत; साथी गिरफ्तार

निजी मेडिकल कालेज

मेडिकल कालेज

बढ़ी सीटें

श्री गाेरक्षनाथ मे. कालेज गोरखपुर 50
जीएस मेडिकल कालेज हापुड़ 100

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों में इस साल एमबीबीएस की 1,822 सीटें बढ़ाकर युवाओं को मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर दिया गया है। योगी सरकार में लगातार एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी की जा रही है। आगे भी नए मेडिकल कालेज खोलकर सीटों की बढ़ोतरी जारी रहेगी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर