Move to Jagran APP

अब मेट्रो में सफर के साथ चखिए पिज्जा-वड़ा पाव का स्वाद, स्टेशनों पर खुले स्टॉल

एयरपोर्ट व हजरतगंज होगा खानपान का हब कई लोगों ने दिखाई रुचि।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sat, 16 Mar 2019 08:37 AM (IST)
Hero Image
अब मेट्रो में सफर के साथ चखिए पिज्जा-वड़ा पाव का स्वाद, स्टेशनों पर खुले स्टॉल
लखनऊ, जेएनएन। मेट्रो से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। आप सफर के साथ साथ आने वाले दिनों में अलग-अलग स्टेशनों पर मशहूर लखनवी खानपान का जायका भी ले सकेंगे। अभी जहां वड़ा पाव, कॉफी और डेयरी उत्पादों का आंनद ले रहे थे, जल्द ही पिज्जा, कबाब व लखनऊ की मशहूर मिठाइयों की शॉप आपको मेट्रो स्टेशनों पर नजर आएंगी। खासतौर से इसके लिए हजरतगंज और चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर लखनऊ मेट्रो प्रशासन फोकस कर रहा है। कुल मिलाकर अब मेट्रो से यात्रा बोरिंग नहीं होगी।

नार्थ साउथ कॉरिडोर के 23 किमी रूट पर लखनऊ मेट्रो ने अपने प्रॉपर्टी डेवलेपमेंट एरिया को विकसित करना शुरू कर दिया है। उद्देश्य है कि मेट्रो का सफर रोमांचकारी होने के साथ ही स्वाद भरा हो। हर मेट्रो स्टेशन की अपनी विशेषता होने के साथ ही वह लखनऊ की संस्कृति को झलकाता हो। इसी के मद्देनजर लखनऊ मेट्रो ने चारबाग मेट्रो स्टेशन व आलमबाग बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पर वड़ा पाव के अलावा कॉफी और डेयरी उत्पादों की शॉप खोलने के बाद अन्य स्टेशनों पर ऐसी दुकानें खुलवाना शुरू कर दिया है। जल्द ही हजरतगंज और एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पिज्जा का स्वाद भी ले सकेंगे।

इन स्टेशनों के पास खानपान का हब

अगर आप मुंशी पुलिया में रहते हैं और हजरतगंज में शुक्ला की चाट का आंनद लेना चाहते हैं तो हजरतगंज मेट्रो स्टेशन तक आ सकते हैं और फिर वॉकिंग डिस्टेंस पर चाट का आनंद ले सकते हैं। भूतनाथ मेट्रो स्टेशन, केडी सिंह स्टेडियम के पास चाट, शिकंजी हब व प्रेस क्लब के पास नॉन वेज प्वाइंट है। हजरतगंज में मशहूर कुल्फी का भी आनंद ले सकते हैं और बास्केट चाट का भी। यहां चाय की चुस्की और समोसे का स्वाद भी निराला है। इसी तरह हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन से चंद कदम दूरी पर खस्ते जरूर आप को आकर्षित करेंगे। वहीं, आलमबाग में भी खानपान का हब है। कुल मिलाकर मेट्रो का 23 किलोमीटर आकर्षित करने वाला होगा। इसी तरह सचिवालय मेट्रो स्टेशन से चंद कदम दूरी पर दस्तरख्वान भी दस्तक दे रहा है। 

दो दिन के लिए लगाएं मेट्रो स्टेशन पर स्टॉल

होली के दौरान ब्रांडेड मिठाई शॉप का स्टॉल लगाना हो या अन्य कोई खानपान का। आप अगर अपने उत्पाद की ब्रांडिंग करना चाहते हैं तो मेट्रो स्टेशनों पर न्यूनतम दरों पर दो दिनों के लिए स्टॉल लगा सकते हैं। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इस पर विचार कर रहा है।

मेट्रो रूट पर कई शॉपिंग प्वाइंट

मेट्रो रूट पर कई शॉपिंग प्वाइंट भी हैं। एयरपोर्ट से चलने वाले यात्रियों के लिए आलमबाग से शॉपिंग प्वाइंट शुरू हो जाते हैं। आलमबाग के बाद हजरतगंज भी लखनऊ का बड़ा शॉपिंग हब है। वहीं, मेट्रो रूट पर भूतनाथ बाजार भी लोगों को पसंद आ रहा है।

एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि हमारी कोशिश है कि मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा दी जाए। मेट्रो स्टेशनों पर जल्द ही ब्रांडेड व शहर के मशहूर खानपान के स्टाल दिखेंगे।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।