पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया को दी सलाह, बोले- तनाव नहीं, सिर्फ विश्व कप पर फोकस करें क्रिकेटर
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने टी-20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया को सलाह दी है कि खिलाड़ी तनाव नहीं अपने खेल पर फोकस करें। उन्होंने कहा भारतीय टीम में सेमीफाइनल तक पहुंचने की पूरी क्षमता है। अगर अंतिम चार तक पहुंते तो चैंपियन बनना भी लगभग तय है।
By Hitesh SinghEdited By: Vikas MishraUpdated: Wed, 19 Oct 2022 08:47 AM (IST)
लखनऊ, [हितेश सिंह]। 1983 विश्व कप विजय में भारतीय टीम के हीरो और कप्तान कपिल देव का कहना है कि टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम में सूर्य कुमार जैसा नया स्टार खिलाड़ी शामिल है। बुमराह का विकल्प भी शानदार है। अगर टीम अंतिम चार में पहुंचती है तो उम्मीद रहेगी कि वह चैंपियन बनेगी। टी-20 विश्व कप और भारत की संभावनाओं को लेकर हितेश सिंह ने कपिल देव से विशेष बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश :
सवाल : टी 20 विश्वकप में भारतीय टीम को कहां देखते हैं?जवाब : भारतीय टीम अगर शीर्ष चार में जगह बना लेती है तो फिर 30 प्रतिशत उम्मीद है कि खिताब अपने नाम कर सकती है।
सवाल : भारतीय टीम का अगला कपिल देव किस खिलाड़ी में देखते हैं?जवाब : हमसे भी बेहतर होने चाहिए। आप बेंच मार्क सेट करो कि उससे बेहतर होना है, अगर हो सकते हो तो क्यों नहीं। हम भी कहते थे कि हमें उसको फालो करना है, पर आपका बेंचमार्क उससे आगे जाना है।
सवाल : खेल में प्रेशर क्या है?जवाब : खेल कोई भी हो, इस तरह खेलो कि मजा आए। अपने शौक से खेलोगे तो प्रेशर नहीं होगा। मैं समझता हूं कि खेल, म्यूजिक, डांस, ये कुछ ऐसी चीजें हैं जो शौक हैं। पढ़ाई में बच्चों को बताना पड़ता है और रिजल्ट खराब होता है तो पढ़ाई से उनका मन हटने लगता है। मेरे हिसाब से बच्चों को प्रेशर नहीं लेना चाहिए। पढ़ाई को भी खेल की तरह एंज्वाय करना चाहिए। फिर रिजल्ट भी बहुत शानदार आता है।
सवाल : भारतीय टीम में टी-20 के लिए सबसे महत्वपूर्ण आलराउंडर कौन है?जवाब : किसी भी टीम में टी-20 या कोई भी फार्मेट में आलराउंडर होने से टीम की मजबूती बढ़ जाती है। हार्दिक पांड्या हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में प्रदर्शन करते हैं। टीम को किसी भी विषम परिस्थिति से निकालने की क्षमता रखते हैं। जडेजा दोनों में ही टीम को स्ट्रांग बनाते हैं। जडेजा जैसे आलराउंडरों की जरूरत है।
सवाल : सूर्य कुमार यादव के प्रदर्शन पर आपकी क्या राय है?जवाब : सूर्य कुमार शुरू में जब आया था तो लगता नहीं था कि इतना प्रभावशाली होगा। लगातार उसकी इंपोर्टेंस बढ़ाई जा रही है। अब तो ऐसा लगता है कि सूर्य कुमार के बिना हम सोच नहीं सकते टीम इंडिया। यह टीम के लिए बढ़िया है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद इतना बड़ा खिलाड़ी आपकी टीम में आ गया है।
सवाल : क्या बुमराह के हटने के बाद मोहम्मद शमी अच्छा विकल्प हैं?जवाब : जब कप्तान और मैनेजमेंट सोचता है कि वह सही है तो फिर सही है, हमें क्यों संदेह करना। कप्तान के ऊपर निर्भर करता है कि वह क्या कराते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।