पूर्व बीजेपी विधायक को अंतरराष्ट्रीय कॉल से मिली धमकी, नाइजीरिया से भी आए थे कॉल
लखनऊ में पूर्व विधायक ब्रजेश मिश्र सौरभ को मिली धमकी। महानगर में दर्ज कराया एनसीआर 20 दिन पहले भी आ मिल चुकी थी धमकी।
By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sat, 16 Nov 2019 04:27 PM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। पूर्व विधायक और भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ब्रजेश मिश्र सौरभ को अंतरराष्ट्रीय कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है। पूर्व विधायक ने इस मामले में एनसीआर दर्ज करा दी है।
प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक ब्रजेश मिश्र सौरभ परिवार सहित पेपरमिल कॉलोनी में रहते हैं। गुरुवार शाम करीब 6:14 बजे उनके मोबाइल नंबर पर 23481023316 से कॉल आयी थी। कॉल करने वाला व्यक्ति हिंदी और उर्दू में जान से मारने की धमकी दे रहा था। पूर्व विधायक के मुताबिक यह कॉल नाइजीरिया से जीपीएस सेटेलाइट मोबाइल के जरिए की गई थी। पूर्व विधायक को यह भी अंदेशा है कि फोन उनके क्षेत्र प्रतापगढ़ या देश के अन्य किसी हिस्से से भी हो सकता है।20 दिन पहले भी मिली थी धमकी
नाइजीरिया के नंबर से 20 दिन पहले भी किसी ने फोन किया था। उस समय कॉल करने वाले व्यक्ति ने भी जान से मारने की धमकी दी थी। पूर्व विधायक ने कॉल की एक वॉयस रिकॉर्डिंग की सीडी भी बनायी है। पूर्व विधायक ने पुलिस से अपने परिवार की जान की सुरक्षा करने की भी मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।