दो नदियों के जुड़ने से यूपी-एमपी के 13 जिलों की चमकेगी किस्मत, सीएम योगी के आदेश पर प्रोजेक्ट पर काम शुरू
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केन-बेतवा परियोजना को समय से पूरा करने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर परियोजना पर काम भी शुरू हो चुका है। इस परियोजना से हमीरपुर जिले को भी जोड़ा जाएगा। बता दें कि केन और बेतवा नदी को जोड़ने वाले इस प्रोजेक्ट से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 13 जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कभी जल संकट का सामना करने वाले बुंदेलखंड की तस्वीर आठ साल में बदल जाएगी। इस क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल के संकट का स्थायी समाधान करने के लिए केन-बेतवा परियोजना को समय से पूरा करने के लिए योगी सरकार विशेष प्रयास कर रही है।
इस प्रोजेक्ट से अब उत्तर प्रदेश का हमीरपुर जिला भी जुड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रोजेक्ट में हमीरपुर को भी शामिल करने की योजना पर काम शुरू भी हो गया है।
10.62 लाख हेक्टेयर भूमि की होगी सिंचाई
केन-बेतवा परियोजना से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की कुल 10.62 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसके अलावा 62 लाख लोगों को पीने का पानी नसीब होगा।परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश में दो बैराज और मध्य प्रदेश की नदियों पर सात बांध बनाए जाएंगे। इनसे 103 मेगावाट हाइड्रो पावर और 27 मेगावाट सोलर पावर का उत्पादन होगा।
उत्तर प्रदेश में 21 किलोमीटर का हिस्सा
बुंदेलखंड क्षेत्र में यूपी के पांच जिले बांदा, महोबा, झांसी, हमीरपुर और ललितपुर शामिल हैं। इस परियोजना से यूपी के इन पांच जिलों को करीब 750 मिलियन क्यूसेक मीटर पानी मिलेगा।इन जिलों की 2.51 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होगी। केन और बेतवा को जोड़ने के लिए जो 221 मीटर लंबी लिंक चैनल बनेगी, उसका 21 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में पड़ेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।