UP Diwas 2024: उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस आज, राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी ने दी बधाई; CM योगी ने कहा - शुक्रिया
UP Diwas 2024 आज 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश अपना स्थापना दिवस मना रहा है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य और राजनीतिक रूप से अहम रसूख रखता है। यूपी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी है। स्थापना दिवस पर बधाई के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी एक्स पर लिखा कि अध्यात्म, ज्ञान और शिक्षा की तपोभूमि उत्तर प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। बीते सात वर्षों में प्रदेश ने प्रगति की एक नई गाथा लिखी है, जिसमें राज्य सरकार के साथ जनता-जनार्दन ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की है। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत की संकल्प यात्रा में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा।आपकी आत्मीय एवं ऊर्जावान शुभकामनाओं के लिए हृदयतल से आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी!
आपकी शुभेच्छाओं और मार्गदर्शन का ही सुफल है कि 'नया उत्तर प्रदेश', देश में सेवा, सुरक्षा, सुशासन व विकास का मानक बन गया है।
आपके नेतृत्व में हम प्रदेश में 'रामराज' की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध हैं। https://t.co/ZLxBwU49DC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2024
राष्ट्रपति ने भी दी बधाई
आपकी अमूल्य शुभेच्छाओं हेतु हार्दिक आभार माननीय राष्ट्रपति जी!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में 'नए उत्तर प्रदेश' की अस्मिता को अक्षुण्ण रखते हुए प्रत्येक प्रदेश वासी के समग्र उत्थान के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। https://t.co/OFR5hav6OD
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2024
राजनाथ सिंह ने दी बधाई
यूपी के स्थापना दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रदेशवासियों को भी बधाई दी। उन्होंने लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ पर प्रदेश के सभी भाइयों एवं बहनों को ढेरों शुभकामनाएं। भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की पावन धरती, यह प्रदेश असीम संभावनाओं और ऊर्जा से भरा हुआ है। हाल के वर्षों में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ चुका है। हमारा यह प्रदेश और अधिक विकसित, समृद्ध और खुशहाल हो, यही मैं कामना करता हूँ।आपकी शुभेच्छाओं हेतु हार्दिक धन्यवाद माननीय रक्षा मंत्री जी!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं आपके सहयोग से 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' सुरक्षा व सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।
जय सीताराम! https://t.co/TOepCrQUkJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2024
सीएम योगी ने कहा धन्यवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।जय जय श्री राम!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं आपके सहयोग से 'नया उत्तर प्रदेश' लोक-कल्याण के पथ पर अविराम गतिशील है। प्रदेश में 'रामराज्य' की संकल्पना सिद्ध हो रही है।
आपकी शुभकामनाओं हेतु हृदयतल से आभार मा. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री… https://t.co/KPhq9Lp1oj
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2024
आपकी आत्मीय शुभकामनाओं के लिए हार्दिक आभार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में 'विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में आपकी मंगलकामनाएं ऊर्जा प्रदान करेंगी। https://t.co/C5vnyhJ7y1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2024