Move to Jagran APP

Lucknow News: बार‍िश में हुड़दंग और राहगीरों से अभद्रता मामले में 4 ग‍िरफ्तार, DCP पर ग‍िरी गाज; पूरी पुल‍िस चौकी सस्‍पेंड

लखनऊ में हुड़दंग मामले में पुल‍िस ने केस दर्ज करते हुए अब तक चार लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया है। इसके साथ ही प्रथम दृष्ट्या लापरवाही सामने आने पर स्थानीय पुलिस उपायुक्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 01 Aug 2024 11:56 AM (IST)
Hero Image
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित दो आरोपी पवन यादव व सुनील कुमार गिरफ़्तार।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ में ताज होटल के पास बने अंडरपास के पास बारिश से जलभराव के बाद राहगीरों व वाहनों के साथ हुड़दंगई और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों के मामले में पुल‍िस ने एक्‍शन ल‍िया है। पुल‍िस ने अराजक तत्‍वों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए अब तक चार लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया है।

इसके साथ ही प्रथम दृष्ट्या लापरवाही सामने आने पर स्थानीय पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

बचे आरोपियों की गिरफ्तारी जल्‍द

थाना गोमती नगर में एफआईआर दर्ज की गई है। पुल‍िस ने अभी तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धाराओं में वृद्धि की गई है। पुल‍िस का कहना है क‍ि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी जल्‍द कर ली जाएगी।

इसे भी पढ़ें-यूपी में झूम के हुई बरसात, राहत के साथ आई आफत; देखें PHOTOS

ये है पूरा मामला 

लंबे समय बाद हुई बारिश में जहां बुधवार को लोग राहत महसूस कर रहे थे, वहीं ताज होटल के पास कुछ शोहदों ने राजधानी को शर्मसार कर दिया। पाश इलाके गोमतीनगर के ताज अंडरपास के ये शोहदे न सिर्फ एक घंटे तक उपद्रव मचाते रहे, बल्कि महिलाओं से भी बदसलूकी करते रहे।

एक महिला और उसके साथी को बाइक से गिराकर छेड़खानी की। घटना के समय पुलिस का कहीं अता-पता नही था, जबकि एसीपी और एडीसीपी का कार्यालय कुछ दूरी पर ही है। रात को गोमतीनगर पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर चिह्नित कर आरोपित पवन यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।

शोहदों ने बच्चों व बुजुर्गों को भी पानी में धकेला। किसी पर गंदा पानी और कीचड़ फेंका। वाहनों के बंपर और शीशे पर लात-घूंसे भी मारे। उपद्रवी करीब एक घंटे तक पूरे इलाके को बंधक बनाकर मनमानी करते रहे लेकिन पुलिस नदारद दिखी।

इसे भी पढ़ें-हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बने चबूतरे को प्रशासन ने ढहाया, कहा- नहीं ली गई थी अनुमति

जब एक्स और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हुड़दंग की तस्वीरें ट्रेंड करने लगी तो गोमतीनगर पुलिस पहुंची। पुलिस ने बाद में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सब सामान्य हो गया और लोगों को वहां से हटा दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।