लखनऊ से नेपाल तक बनेगा फोर लेन हाई-वे, जमीन अधिग्रहित करेगी सरकार; 150 होगी लागत
Lucknow News भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) लखनऊ से नेपाल की कनेक्टिविटी को और बेहतर करने जा रहा है। अयोध्या तक पहले ही हाई-वे बेहतर हो चुका है। ऐसे में बाराबंकी से रुपैडिहा तक 150 किमी. के पैच पर प्राधिकरण काम करने जा रहा है। जमीन अधिगृहण व टेंडर की प्रकिया तेज कर दी गई है। फोर लेन हाई-वे बन जाने से नेपाल जाने में समय काफी कम लगेगा।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) लखनऊ से नेपाल की कनेक्टिविटी को और बेहतर करने जा रहा है। अयोध्या तक पहले ही हाई-वे बेहतर हो चुका है। ऐसे में बाराबंकी से रुपैडिहा तक 150 किमी. के पैच पर प्राधिकरण काम करने जा रहा है।
जमीन अधिगृहण व टेंडर की प्रकिया तेज कर दी गई है। फोर लेन हाई-वे बन जाने से नेपाल जाने में समय काफी कम लगेगा। यही नहीं नेपाल से होने वाली व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। वर्तमान में यह दूरी तय करने में तीन घंटे से अधिक का समय लगता है।
दो घंटे में पूरा होगा सफर
माना जा रहा है कि फोर लेन हाई-वे बनने के बाद 150 किमी का सफर दो घंटे में पूरा हो जाएगा। प्राधिकरण के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि 150 करोड़ की लागत से ही इस काम को किया जाएगा। आगामी तीन साल में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।हाई-वे निर्माण के दौरान एक तरफ से आवागमन जारी रहेगा। जमीन अधिगृहित करके ग्रीन फिल्ड पर भी लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे की तर्ज पर काम किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।