KGMU में HRF के बढ़ेंगे काउंटर, इन विभागों में खुलेंगी दवा की सस्ती दुकानें Lucknow News
केजीएमयू के चार और विभागों में एचआरएफ के तहत खुलेंगी सस्ती दवा की दुकानें।
By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sun, 18 Aug 2019 07:46 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। केजीएमयू में हृदय, नेत्र रोग समेत कई बीमारियों की सस्ती दवाएं मिल सकेंगी। यहां विभिन्न विभागों में चार नई फार्मेसी खोलने की योजना है। हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) की इन दुकानों के लिए दवा का ऑर्डर भेजा जा चुका है। 27 या 28 अगस्त से काउंटर पर दवाएं उपलब्ध कराने पर विचार चल रहा है।
केजीएमयू में फार्मेसी सेवा पीजीआइ की तर्ज पर विकसित की जा रही है। ऐसे में वेलफेयर सोसाइटी की दवा काउंटर को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। वेलफेयर सोसाइटी के अब तक 16 दवा काउंटर बंद किए जा चुके हैं। वहीं चार और काउंटर बंद कर एचआरएफ की फार्मेसी खोलने का प्लान है। ऐसे में सोसाइटी के चार दवा काउंटर ही शेष रहेंगे।इन विभागों में खुलेगी फार्मेसी
हृदय रोग, नेत्र रोग, रेडियोथेरेपी-ईएनटी विभाग व पीडियाट्रिक्स विभाग में चार काउंटर खुलेंगे। वहीं अभी तक ट्रॉमा सेंटर, सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, सीटीवीएस, शताब्दी भवन में एचआरएफ की फार्मेसी संचालित हैं। इसके अलावा लिंब सेंटर, क्वीन मेरी, ओपीडी ओल्ड, शताब्दी-फेज वन, न्यू ओपीडी में पांच अमृत फार्मेसी खुली हैं।
65 फीसद तक मिलेगी छूट एचआरएफ के मेडिकल स्टोर पर करीब 4500 किस्म की दवाएं होंगी। इन पर 60 से 65 फीसद तक दवाएं सस्ती होंगी। वहीं वेलफेयर के स्टोर में 30 से 35 फीसद तक की ही छूट दी जा रही है। एचआरएफ की फार्मेसी में हर माह चार से पांच करोड़ रुपये की बिक्री होती है।
एचआरएफ फार्मेसी के अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि एचआरएफ के चार फार्मेसी और खुलेंगी। इन पर 27 या 28 अगस्त से दवा उपलब्ध कराने की योजना है। मरीजों को 60 से 65 फीसद तक सस्ती दवाएं मिलेंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।