सीतापुर के हरगांव चीनी मिल की गर्म राख से चार लोग झुलसे, बालिका की हालत गंभीर
दीपपुर की सभासद गुड्डी देवी ने बताया कि एक तो गर्म राख लापरवाही से इधर उधर फेंकी जा रही है। जिसकी चपेट में आकर लोग व मवेशी झुलस रहे हैं। वहीं तालाब की जमीन को भी चीनी मिल राख से पाट रहा है।
By Vikas MishraEdited By: Updated: Tue, 17 May 2022 05:35 PM (IST)
लखनऊ, संवाद सूत्र। अवध शुगर मिल हरगांव की लापरवाही से फेंकी गई गर्म राख की चपेट में आकर चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। चीनी मिल पुरानी डेयरी के पास तालाब की जमीन पर चिमनी की राख डाल रहा है। यहां जगह-जगह राख के ढेर लगे देखे जा सकते हैं। मिल में ट्रैक्टर ट्राली में भरकर खाली स्थानों पर कर्मचारी डाल देते हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। दीपपुर निवासी अशोक कुमार की दस वर्षीय पुत्री मानवी सुबह उधर से निकल रही थी।
गर्म राख की चपेट में आकर उसके दोनों पैर झुलस गए। परिवारीजन आनन फानन मानवी को लेकर सीएचसी पहुंचे। वहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं एक सप्ताह के अंदर दीपपुर निवासी पांच वर्षीय अब्दुल पुत्र मुईद, मुरादनगर निवासी गिरजाशंकर त्रिपाठी, भट्ठा पुरवा निवासी आरती देवी पत्नी श्रीकृष्ण भी मिल की राख से झुलस चुके हैं। दीपपुर के लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व दो मवेशी राख की चपेट में आकर मर गए थे। उनको मिल कर्मियों ने रात के समय जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना दिया। राख की चपेट में आकर अक्सर मवेशी शिकार हो जाते हैं।
सभासद करेंगी डीएम से शिकायतः दीपपुर की सभासद गुड्डी देवी ने बताया कि एक तो गर्म राख लापरवाही से इधर उधर फेंकी जा रही है। जिसकी चपेट में आकर लोग व मवेशी झुलस रहे हैं। वहीं तालाब की जमीन को भी चीनी मिल राख से पाट रहा है। तालाब से कब्जा हटाया जा रहा है, वहीं यहां पटान किया जा रहा है। वह डीएम से मिलकर इसकी लिखित शिकायत करेंगी।
गर्म राख से हुई घटनाओं की उनको कोई जानकारी नहीं है। मैं जरूरी कार्य से बाहर हूं। गर्म राख खुले में फेंकी गई है तो गलत है। वह मिल के संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या को दूर कराएंगे। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके उपाय किए जाएंगे। -डीके शर्मा, अधिशासी अध्यक्ष अवध शुगर मिल हरगांव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।