Move to Jagran APP

KGMU: प्रयागराज के नेत्र कुंभ में आंखों की निःशुल्क जांच और आपरेशन

प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में नेत्र कुंभ का भी आयोजन किया गया है। इसमें आंखों की निश्शुल्क जांच की जाएगी और चश्मा भी वितरित किया जाएगा।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Sun, 06 Jan 2019 01:57 PM (IST)
Hero Image
KGMU: प्रयागराज के नेत्र कुंभ में आंखों की निःशुल्क जांच और आपरेशन
लखनऊ, जेएनएन। प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में नेत्र कुंभ का भी आयोजन किया गया है। इसमें आंखों की निश्शुल्क जांच की जाएगी और चश्मा भी वितरित किया जाएगा। मोतियाबिंद मिलने पर इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से संपर्क कर सर्जरी कराई जाएगी। यही नहीं केजीएमयू टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों को परामर्श भी देगा। दुर्घटना या किसी विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह की जरूरत पडऩे पर वहां मौजूद चिकित्सक टेलीमेडिसिन के जरिए सलाह से सकेंगे। इसके लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा 24 घंटे मिलेगी। 

एक टीम कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए तैनात

केजीएमयू के अनुभवी चिकित्सकों की एक टीम कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए तैनात की गई है। केजीएमयू के चिकित्सकों की टीम रोजाना मरीजों के लिए मुस्तैद रहेगी। करीब 130 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। जो पांच-पांच दिन वहां मरीजों को सेवाएं देंगे। वहीं ट्रॉमा सेंटर के तीसरे तल पर डिजास्टर वार्ड के पास टेलीमेडिसिन सेंटर में कनेक्टीविटी कर ली गई हैं। केजीएमयू के सोशल आउटरीच सेल के प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज है और कुंभ में भी अस्थाई हॉस्पिटल हैं। जहां हमारे चिकित्सक भी मौजूद हैं।

डिजास्टर वार्ड में 10 बेड रिजर्व 

आउटरीच सेल में मौजूद किसी भी चिकित्सक को अगर किसी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक की जरूरत पड़ेगी तो इसके लिए वह टेलीमेडिसिन का सहारा ले सकते हैं। किसी भी तरह की जरूरत पडऩे पर वहां के डॉक्टर यहां के डॉक्टरों से परामर्श कर सकते हैं। केजीएमयू में एक टीम 24 घंटे  इसकी निगरानी करेगी। ट्रॉमा सेंटर में प्रदेश भर से दुघर्टना और कैजुअल्टी के मरीज आते हैं। कुंभ में किसी भी तरह के हादसे या आपातकाल की स्थिति होने पर ट्रॉमा सेंटर पूरी तरह से तैयार है। डिजास्टर वार्ड में 10 बेड कुंभ के लिए अलग से रिजर्व किए गए हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।