राजनाथ से लेकर डिंपल तक... यूपी की इन लोकसभा सीटों पर मौजूदा विधायक और सांसदों की साख लगी दांव पर
ये मुकाबले तो बेहद दिलचस्प होने वाले हैं। इनकी चर्चा भी खूब है। वजह कुछ और नहीं आमना-सामना करने वाले चेहरे ही हैं। कोई सांसद है तो कोई विधायक। पार्टी ने उन्हें मैदान में उतार दिया है तो वे भी एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। कुछ ऐसी ही चुनावी जंग के बारे में बता रहे हैं विशेष संवाददाता राजीव दीक्षित...
राजीव दीक्षित, लखनऊ। (Lok Sabha Election 2024) अठारहवीं लोकसभा का चुनाव कुछ दिलचस्प चुनावी जंग का गवाह बनेगा। इन चुनावी संग्रामों में लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य बतौर ‘माननीय’ एक-दूसरे से लोहा लेंगे। प्रदेश की एक लोकसभा सीट पर दो मौजूदा सांसद आमने-सामने टकरा रहे हैं। वहीं छह सीटों पर सांसदों और विधायकों के बीच मुकाबला होगा।
विधायकों से मुकाबिल दो सांसद तो केंद्र सरकार के मंत्री हैं। वहीं सांसदों के सामने ताल ठोंकने वाले विधायकों में एक राज्य सरकार के मंत्री हैं। अब जैसे-जैसे चुनावी तपिश बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे इन माननीयों के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर भी लोगों में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।
बुलंदशहर सीट पर दो मौजूदा सांसदों में जंग
प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बुलंदशहर एकमात्र सीट है जहां दो मौजूदा सांसदों के बीच रोचक जंग होगी। इस सीट पर भाजपा के वर्तमान सांसद भोला सिंह जीत की तिकड़ी लगाने के इरादे से मैदान में हैं तो उन्हें टक्कर देंगे नगीना सीट के बसपा सांसद गिरीश चंद्र। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बार गिरीश चंद्र को नगीना की बजाय बुलंदशहर के चुनाव मैदान में उतारा है।मैनपुरी सीट पर डिंपल और जयवीर सिंह में मुकाबला
मैनपुरी सीट पर सांसद और विधायक के बीच मुकाबला होगा। यहां पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू और मौजूदा सांसद डिंपल यादव से मोर्चा लेने के लिए भाजपा ने योगी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को उनके सामने खड़ा किया है। जयवीर मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं।
लखनऊ से सांसद और विधायक में जंग
प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी सांसद और विधायक की चुनावी लड़ाई की साक्षी बनेगी। केंद्र सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में हैं। उनके सामने डटे हैं सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा। रविदास लखनऊ मध्य से विधायक हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में सपा ने फिल्म अभिनेत्री पूनम सिन्हा को राजनाथ के खिलाफ मैदान में उतारा था।अवध क्षेत्र की फैजाबाद लोकसभा सीट के मतदाता भी सांसद बनाम विधायक की रोचक जंग की पटकथा लिखेंगे। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक निर्वाचित होने के बाद फैजाबाद लोकसभा सीट से जीत की तिकड़ी लगाने के लिए भाजपा सांसद लल्लू सिंह कमर कस रहे हैं। उन्हें टक्कर देने के लिए सपा ने नौ बार विधायक चुने गए अवधेश प्रसाद को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।