UP News: राशिद नसीम, याजदानी ब्रदर्स समेत 350 पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू
महाठग के खिलाफ लखनऊ में 450 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। राशिद नसीम प्रयागराज करेली के जीबीटी नगर का निवासी है। लोगों को प्लाट रुपये दोगुना करने सोने और हीरे में निवेश कराने एवं अन्य लुभावनी योजनाओं में फंसाकर 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी करने का आरोपित राशिद नसीम समेत अन्य सहयोगियों का ब्यौरा पुलिस ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) से मांगा है।
कुलदीप शुक्ला, लखनऊ। महाठग साइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम, बिल्डर फहद याजदानी व सायम याजदानी, अशोक यादव समेत 350 अपराधियों के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट व गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दी। सभी के खिलाफ दर्ज आपराधिक इतिहास का ब्यौरा पुलिस ने तैयार कर प्रक्रिया तेज कर दी। जेसीपी के निर्देशानुसार विभिन्न थानों को 19 पत्र भी भेजे जा चुके हैं।
पुलिस द्वारा तैयार सूची में 100 अपराधियों पर गैंगस्टर और 250 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। इसमें 100 से अधिक भू-माफिया के नाम शामिल हैं। एंटी भू-माफिया सेल की ओर से विशेष जांच चल रही है।
60 हजार करोड़ की ठगी में 50 से अधिक गिरफ्तारी
महाठग के खिलाफ लखनऊ में 450 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। राशिद नसीम प्रयागराज करेली के जीबीटी नगर का निवासी है। लोगों को प्लाट, रुपये दोगुना करने, सोने और हीरे में निवेश कराने एवं अन्य लुभावनी योजनाओं में फंसाकर 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी करने का आरोपित राशिद नसीम समेत अन्य सहयोगियों का ब्यौरा पुलिस ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) से मांगा है।राशिद की पत्नी, भाई, उसकी कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी समेत करीब 50 आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं। राशिद की वर्ष 2019 में नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तारी हुई थी। नेपाल से उसे जमानत मिलने के बाद वह दुबई भाग गया था। अब सारा माल समेट कर वह दुबई से ठगी का नेटवर्क चला रहा है।
अलाया अपार्टमेंट मामले में चार्जशीट
पुलिस रिकार्ड में फहद याजदानी और उसके भाई सायम याजदानी पर 30 मुकदमे दर्ज हैं। डालीबाग नर्मदा भवन ब्लाक-ए अलाया हाउस अपार्टमेंट टाप फ्लोर पेंट हाउस में रहने वाले फहद याजदानी और उसके भाई सायम याजदानी के खिलाफ चार्जशीट लगी है।चार्जशीट में सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शाहिद मंजूर, उनके बेटे नवाजिश शाहिद के अलावा मेरठ गंगानगर यशोदा कुंज मवाना मार्ग निवासी भतीजा मोहम्मद तारिक भी आरोपित है। सभी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, मारपीट, धोखाधड़ी, साजिश और सेवन क्रिमिनल एक्ट में चार्जशीट लगाई गई है। 25 जनवरी 2023 को हजरतगंज में वजीरहसन रोड पर पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में नवाजिश, मोहम्मद तारिक, फहद और सायम याजदानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।350 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। इसके लिए इनके लंबित मुकदमे वाले संबंधित थानों को पत्र भेजा जा चुका है। इसमें काफी संख्या में भू-माफिया भी शामिल हैं।- उपेंद्र अग्रवाल, जेसीपी