गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र जैन निलंबित, विभागीय जांच के आदेश जारी
गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) देवेन्द्र जैन को विभागीय कार्य में लापरवाही और बार लाइसेंस मंजूरी में देरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि भ्रष्टाचार की प्राथमिक जांच में जैन दोषी पाए गए इसलिए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विभागीय कार्य में लापरवाही और बार लाइसेंस की स्वीकृति में देरी के आरोप को लेकर गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) देवेन्द्र जैन को निलंबित कर दिया गया है। आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार में लिप्त डीईओ के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
क्या बोले आबकारी मंत्री?
आबकारी मंत्री ने बताया कि गाजीपुर के आवेदक चन्दन कुशवाहा ने बार लाइसेंस के लिए वर्ष 2022 एवं गाजीपुर के ही अभय प्रताप सिंह ने मई 2023 में बार अनुज्ञापन स्वीकृत किए जाने के लिए आवेदन किया था। दोनों आवेदकों के आवेदन को डीईओ ने आबकारी आयुक्त को काफी देर से प्रेषित किया था।इसकी जानकारी मिलने पर पूरे मामले की प्राथमिक जांच करवाई गई, जिसमें यह बात सामने आई कि उन्होंने भ्रष्टाचार के लिए दोनों आवेदन जानबूझकर आबकारी आयुक्त को देरी से भेजे थे। नतीजतन उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग में किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को लेकर, वीडीओ निलंबित
लखीमपुर: क्षेत्र के चार विद्यालयों का डीएम खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को लेकर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कई लोगों पर कार्रवाई भी कर दी है। वही विद्यालयों में बने भोजन की गुणवत्ता परखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे डीएम खीरी का काफिला अचानक सिविलियन विद्यालय गनेशपुर ग्रंट जा पहुचा यहां पर डीएम ने रसोई में बन रहे खाने की गुणवत्ता की जांच की और बच्चों को दी जाने वाली दाल गाढ़ी परोसने के निर्देश दिए। डीएम ने अनुपस्थिति मिले सहायक अध्यापक राहुल कुमार का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए है।
फिर इसके बाद डीएम पास के गांव में स्थिति संविलियन विद्यालय डहर पहुच गई। जैसे ही वह क्लास रूम में ट्यूबलाइट न न होना कम उपस्थिति व विद्यालय परिसर में गंदगी को लेकर प्रधानाध्यापिका अमिता सिन्हा को फटकार लगाई। डीएम ने शिथिल पयर्वेक्षण पर बीईओ मितौली भगवान राव का स्पष्टीकरण मांगा।
वही ग्राम विकास अधिकारी रितू यादव को विद्यालय के टायलेट का रनिंग, वाटर सप्लाई, स्वच्छता, टायलीकरण कार्य मे शिथिलता बरतने को लेकर निलंबित करने निर्देश दिए। वही डहर प्रधान विद्या देवी के खिलाफ 95-जी का नोटिस जारी करने की बात कही। डीएम खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल संविलियन विद्यालय खमरिया पहुचीं तो यहां पर बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर कई सवाल कर शैक्षिक स्तर भी जांचा और पढ़ने में कमजोर बच्चों को आगे बैठाने पर जोर दिया। वही अनुपस्थिति मिले सहायक अध्यापक सत्येंद्र कुमार का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण की मांग की है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सरेली में डीएम ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वीरपाल की अनुपस्थिति को लेकर वेतन रोकने की बात कही है। वही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बीडीओ मितौली अमित परिहार को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने ब्लाक के सभी विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक ले और उनकी समस्याओं का निदान कराएं। वही शिक्षामित्र सुनीता का वेतन रोकने के साथ-साथ प्रधानाध्यापक अपूर्व श्रीवास्तव पर कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए है। इस मौके पर बीएसए प्रवीण तिवारी डीपीओ भारत प्रसाद, व बीडीओ अमित सिंह मौज़ूद रहे है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।