GI Tagging: पनियाला के लिए संजीवनी साबित होगी जीआइ टैगिंग कराने की योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल
Geographical indication Tagging of Fruit Paniyala योगी आदित्यनाथ सरकार ने जिन उत्पादों को जीआई पंजीकरण के आवेदन के लिए चुना है उनमें गोरखपुर का पनियाला भी है। कुछ खट्टा कुछ मीठा और थोड़ा सा कसैले स्वाद वाले इस फल को देखते ही नाम के अनुरूप मुंह में पानी आता है।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 05:01 PM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। Geographical indication (GI) Tagging of Fruit Paniyala : प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) वन डिस्ट्रिकट वन प्रोडक्ट (ODOP) से विश्व भर में शोहरत पाने के बाद अब जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) जीआइ के दम प्रदेश के कई उत्पादों को संजीवनी दिलाने के प्रयास में लगी है। पनियाला को जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) दिलाने की योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल औषधीय गुणों से भरपूर इस फल के लिए संजीवनी साबित होगी।
जियोग्राफिकल इंडिकेशन दिलाने की सरकार की पहल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर के इस फल की पूछ बढ़ जाएगी। सरकार की इसकी ब्रांडिंग करा देने से भविष्य में यह भी टेरोकोटा की तरह पनियाला भी गोरखपुर का बड़ा ब्रांड बन सकता।
दर्जन भर जिलों के लाखों किसानों को मिलेगा लाभ
योगी आदित्यनाथ सरकार पनियाला को जीआइ दिलाने की पहल सफल रही तो इसका लाभ न केवल गोरखपुर के किसानों को बल्कि देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, बहराइच, गोंडा और श्रावस्ती के लाखों किसानों के साथ बागवानों को मिलेगा। यह सभी जिले एक एग्रोक्लाईमेट जोन (कृषि जलवायु क्षेत्र) में आते हैं। इन जिलों में जो भी उत्पाद होगा उसकी खूबियां भी एक जैसी होंगी।योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब जिन उत्पादों को जीआई पंजीकरण के आवेदन के लिए चुना है उनमें गोरखपुर का पनियाला भी है। कुछ खट्टा, कुछ मीठा और थोड़ा सा कसैले स्वाद वाले इस फल को देखते ही नाम के अनुरूप मुंह में पानी आता है। काफी हद तक जामुनी रंग का यह फल जामुन से कुछ बड़ा और आकर में गोल होता है।
लुप्त हो रहे वृक्ष को संजोने की पहल
यूपी स्टेट बायोडायवरसिटी बोर्ड की ई पत्रिका के अनुसार मुकम्मल तौर पर यह ज्ञात नहीं कि यह कहां का वृक्ष है, लेकिन बहुत संभावना है की यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का ही है। पनियाला के पेड़ चार-पांच दशक पहले तक गोरखपुर में बड़ी संख्या में थे, पर अब यह लगभग लुप्तप्राय हैं।गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आलोक गुप्ता के मुताबिक पनियाला गोरखपुर का विशिष्ट फल है। शारदीय नवरात्रिके आस पास यह बाजार मे आता है। सीधे खाएं तो इसका स्वाद मीठा एवं कसैला होता है। हथेली या उंगलियों के बीच धीरे-धीरे घुलाने के बाद खाएं तो एक दम मीठा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।