Move to Jagran APP

Job: AKTU में 14 छात्राओं को मिला 15 लाख का जॉब ऑफर, बोलीं-कभी नहीं सोचा था ऐसा होगा

Lucknow News डा. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय में हुए कैंपस प्लेसमेंट में मल्टीनेशनल साफ्टवेयर कंपनी ने छात्राओं की क्षमता का परीक्षण कर 14 छात्राओं का जॉब ऑफर क‍िया है। इतना अच्‍छा पैकेज पाकर छात्राएं बहुत खुश हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2022 07:59 PM (IST)
Hero Image
एकेटीयू में कैंपस प्लेसमेंट में मल्टीनेशनल साफ्टवेयर कंपनी में चयनित हुईं छात्राएं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता : प्रदेश में बीटेक पास करने वाली छात्राओं ने सफलता की नई कहानी लिखी है। पहली बार डा. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में केवल छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। दो दिन तक मल्टीनेशनल साफ्टवेयर कंपनी ने छात्राओं की क्षमता का परीक्षण किया। अंतिम रूप से 14 छात्राएं चयनित हुईं। सभी को 15 लाख रुपये वार्षिक के पैकेज पर नौकरी मिली है। लाखों रुपये का पैकेज पाने के बाद छात्राओं के चेहरे पर खुशी दिखी।

कैंपस प्लेसमेंट में प्रदेश भर से 512 छात्राएं सम्मिलित हुईं थीं। साफ्टवेयर बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी गेन साइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने यह ड्राइव किया। पहले दिन एक साथ 512 छात्राओं ने आनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया। जिसमें 50 छात्राएं अगले राउंड में पहुंचीं। टेक्निकल और एचआर राउंड में 26 छात्राएं पहुंचीं।

कंपनी की एचआर और टेक्निकल टीम ने अलग- अलग कसौटी पर कसने के बाद अंतिम रूप से 14 छात्राओं का चयन किया। प्लेसमेंट में बीटेक कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग की छात्राएं शामिल रहीं। कंपनी की एचआर हेड व उनकी 14 सदस्यीय टीम ने छात्राओं का तीन चरण पर इंटरव्यू लिया।

सबसे अधिक लखनऊ की छात्राएं चयनित : 14 छात्राओं में आठ लखनऊ, पांच कानपुर और एक गाजियाबाद की रहीं, जिसमें श्रीरामस्वरूप मेमोरियल कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट लखनऊ की पांच छात्राएं श्रेयांशी शुक्ला, अपूर्वा पांडेय, खुशी अग्रवाल, अनामिका श्रीवास्तव, इशिता कपूर चयनित हुईं। इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी लखनऊ की तीन छात्राएं नव्या श्रीवास्तव, अदिति वर्मा, प्रियांशी चयनित हुईं। प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी कानपुर की पांच छात्राओं में जया गुप्ता, ज्योति तिवारी, खुशी गुप्ता, अर्पिता केशरवानी व सना सिद्दकी का चयन हुआ है।

गाजियाबाद अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कालेज की निधि शर्मा चयनित हुईं हैं। कुलपति प्रो. पीके मिश्र ने कहा कि जिस उद्देश्य से कैंपस ड्राइव चलाया गया, वह सफल रहा, 14 छात्राएं 15 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चयनित हुईं हैं। वह संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे छात्राओं के आत्मविश्वास में बढ़ाेतरी हुई है। चयनित छात्राओं को कंपनी के हैदराबाद और बेंगलुरू में एसोसिएट साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य करने का अवसर मिलेगा।

पूरे प्रदेश से आईं छात्राएं : प्लेसमेंट में लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, बरेली, आगरा, बनारस, इलाहाबाद, जौनपुर, गोरखपुर, सहरानपुर, मुरादाबाद जिले के इंजीनियरिंग कालेजों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

चयन पर बोलीं छात्राएं : बहुत अच्छे से इंटरव्यू हुआ। 15 लाख रुपये का पैकेज पाने की खुशी बहुत हो रही है। कंपनी ज्वाइन करने के लिए मैं उत्सुक हूं। सोमवार को आफर लेटर मिलेगा।   अपूर्वा पांडेय, अलीगंज

तीन राउंड में बहुत अच्छे से इंटरव्यू हुआ। कोडिंग पर अधिक पूछा गया। इंटरव्यू लेने वाली टीम का पूरा सहयोग मिला। एचआर राउंड में डेड लाइन पर काम पूरा करने को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पैकेज पर आफर मिला है। वह आश्चर्यजनक है।  - श्रेयांशी शुक्ला, इंदिरानगर

बहुत दोस्ताना माहौल में कंपनी के प्रतिनिधियों ने इंटरव्यू लिया। सभी सवाल एक पैटर्न पर पूछे गए। जो सवाल नहीं आ रहा था, वहां उन्होंने मदद भी की। 15 लाख रुपये के पैकेज की नौकरी ज्वाइन करने के बाद आगे सोचूंगी क्या करना है।   - खुशी अग्रवाल, इंदिरानगर

पूरे इंटरव्यू के दौरान लगा कि मैं डिस्कशन कर रहीं हूं। बहुत अच्छे माहौल में हम छात्राओं को कैंपस ड्राइव में मौका मिला। यह यादगार रहेगा। इंटरव्यू में बहुत कुछ सीखने को भी मिला है।   - प्रियांशी , आइटी कालेज लखनऊ

पहली बार केवल छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट हुआ। इसकी वजह से हमें अपनी क्षमता को दिखाने का पूरा अवसर मिला है। 15 लाख रुपये का पैकेज बीटेक पास करने के साथ ही मिलेगा। इसके विषय में सोचा नहीं था। बहुत खुश हूं।  - अनामिका श्रीवास्तव, मानस विहार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।