जयपुर के लिए दी ट्रेन डबलिंग और विद्युतीकरण पर भी दिया गया जोर पीपीपी माडल के तहत तीन साल में 1900 करोड़ रुपये से विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की तैयारी
By JagranEdited By: Updated: Tue, 02 Feb 2021 01:15 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन : गोमतीनगर रेलवे स्टेशन अब चारबाग सा चमकेगा। आम बजट में गोमतीनगर को जयपुर के लिए एक ट्रेन देकर रेलवे ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने की योजना को गति दे दी है। इसके साथ ही गोमतीनगर जहां रेलवे का केंद्र बिन्दु बन गया, वहीं उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में रेल दोहरीकरण, नई लाइन बिछाने और विद्युतीकरण के प्रोजेक्टों को भी प्राथमिकता मिल गई है। इन प्रोजेक्टों को कितना धन आवंटित किया गया है, इसका पता अगले कुछ दिनों में आने वाली रेलवे बोर्ड की पिंक बुक से चलेगा। हालांकि पीपीपी माडल के तहत तीन साल में 1900 करोड़ रुपये से गोमतीनगर को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है।
रेलवे ने ट्रेन 19715/16 लखनऊ जंक्शन-जयपुर एक्सप्रेस को गोमतीनगर से चलाने का निर्णय बजट में लिया है। अब छह फरवरी से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शनिवार को ट्रेन 09716 गोमतीनगर से शाम 4:45 बजे छूटकर 4:51 बजे बादशाहनगर, 5:40 बजे ऐशबाग होते हुए सुबह 5:50 बजे बांदीकुई व 7:20 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 09716 जयपुर स्पेशल पांच फरवरी से जयपुर से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को रात 9:05 बजे चलकर रात 10:33 बजे बांदीकुई होते हुए अगले दिन सुबह 10:45 बजे ऐशबाग, 11:20 बजे बादशाहनगर और 11:45 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
-- मिलेंगे विस्टाडोम कोच
आरडीएसओ (अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन) ने जिन पारदर्शी व आलीशान सुविधाओं वाले विस्टाडोम कोच को तैयार किया है। उनको भी पटरियों पर दौड़ाने के लिए रेलवे पर्यटक कोच तैयार करने की घोषणा की गई है। एलएचबी रैक वाला एक विस्टाडोम कोच लोग बुक करा सकेंगे। जिसमें 44 चेयरकार की सीटें होंगी। यह कोच रेल कोच फैक्ट्री चेन्नई तैयार कर रहा है। --
विद्युतीकरण को बढ़ावा रेलवे डीजल ईधन की खपत और इस पर खर्च होने वाले राजस्व को कम करने के लिए बाराबंकी-फैजाबाद होकर जफराबाद, लखनऊ उतरेटिया, अमेठी होकर प्रतापगढ़ तक डबलिंग के साथ रेल विद्युतीकरण को भी तेजी से करेगा। इससे कानपुर लखनऊ-बाराबंकी और सुलतानपुर-लखनऊ व शाहजहांपुर लखनऊ तक सीमित मेमू सेवाओं का विस्तार कई जिलों में हो सकेगा। -- लखनऊ के प्रोजेक्टों को भी मिली जगह रेलवे बोर्ड ने चारबाग स्टेशन की यार्ड रीमाडलिंग, दो अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण, आलमनगर व मानकनगर स्टेशन के विकास, उतरेटिया से आलमनगर तक डबलिंग व विद्युतीकरण के साथ लखनऊ कानपुर रेलखंड को हाईस्पीड बनाने के लिए बजट में व्यवस्था की गई है। -- उदयपुर की भी ट्रेन रेलवे ने लखनऊ (चारबाग) को एक और स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है। ट्रेन 09709 उदयपुर सिटी-कामाख्या स्पेशल आठ फरवरी से प्रत्येक सोमवार को उदयपुर से शाम चार बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1:50 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन रात 12:35 बजे कामाख्या पहुंचेगी, जबकि ट्रेन 09710 कामाख्या-उदयपुर स्पेशल 11 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को कामाख्या से शाम 6:30 बजे चलकर अगले दिन रात 2:30 बजे लखनऊ होते हुए तीसरे दिन रात 12:35 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।