Move to Jagran APP

Onion Price Reduce: खुशखबरी! औंधे मुंह गिरे प्याज के दाम; रेट कम होने से लोगों को मिली राहत, लखनऊ में आज यहां मिलेगी सस्ती प्याज

Onion Price Reduce In Lucknow City सरकारी प्याज की आमद बढ़ने से लोगों को राहत मिली है। राजधानी में पांच रुपये तक प्याज के दाम घटे हैं। लखनऊ समेत अन्य जिलों में 82 केंद्रों से प्याज की बिक्री की गई। 490 क्विंटल प्याज की बिक्री की गई। रविवार को भी बिक्री जारी रही। सोमवार को 21 केंद्रों पर मध्याह्न 12 बजे से स्टाक रहने तक बिक्री होगी।

By Jitendra Kumar UpadhyayEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 06 Nov 2023 08:06 AM (IST)
Hero Image
सरकारी प्याज की आमद बढ़ी, पांच रुपये घटा दाम
जागरण संवाददाता, लखनऊ: सरकारी प्याज की बिक्री के साथ ही थोक सब्जी मंडी में दाम लगातार कम हो रहें हैं। रविवार को थोक मंडी में पांच रुपये प्रति किलो की कमी आई है। भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ की ओर से 20 स्थानों पर प्याज की बिक्री के लिए मोबाइल वैन लगाई गई।

सरोजनीनगर में बीमा अस्पताल के सामने व बंगला बाजार में लोग कतारों में खड़े नजर आए। थोक मंडी में प्याज का दाम 45 से 50 रुपये प्रति किलो हाे गया। सरकारी प्याज आने से कमी आई है, लेकिन फुटकर दाम 60 से 70 रुपये प्रति किलो ही हैं। अगले सप्ताह से कमी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः Agra News: बढ़ते प्रदूषण का असर; धुंध के आगोश में ताजमहल दूर से दिखा धुंधला, आंखों में जलन सांस लेने में परेशानी

आज यहां मिलेगी सस्ती प्याज

  • भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ कार्यालय, महानगर
  • नवीन सब्जी मंडी, दुबग्गा
  • केकेसी के पास, चारबाग
  • नवीन गल्ला मंडी, सीतापुर रोड
  • केंद्रीय भवन के पास, अलीगंज
  • जवाहर भवन के सामने, अशोक मार्ग
  • छन्नी लाल चौराहा, महानगर
  • पत्रकारपुरम, गोमतीनगर
  • एचएएल गेट, इंदिरानगर
  • नगर निगम कार्यालय के पास, कपूरथला
  • पराग चौराहा, आशियाना
  • लेखराज पन्ना, विकासनगर
  • मुलायम तिराहा, जानकीपुरम
  • सेक्टर-16, मुंशी पुलिया
  • शहीद पार्क, कैसरबाग
  • गौतम बुद्ध पार्क, चौक
  • ए-ब्लाक, राजाजीपुरम
  • मैकाले, कल्याणपुर
  • मेट्रो स्टेशन के पास, सरोजनीनगर
  • स्पाेर्टस कालेज, कुर्सी रोड
  • रमीहनगर चौराहा
Read Also: अब आगरा से भरिए इन शहरों के लिए उड़ान, रोजाना है हवाई सेवा, पर्यटकों को भा रहा है फ्लाइट शेड्यूल, रोजना ग्रुप में पहुंच रहे

भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि महानगर के विज्ञानपुरी स्थित संघ कार्यालय के अलावा अलीगंज गोमतीनगर समेत 20 स्थानों पर मोबाइल वैन ने 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज की बिक्री की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।