उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए आ गई खुशखबरी, दीपावली से पहले मिलेगा वेतन-बोनस; डीए में होगी बढ़ोतरी
UP News - उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों को वेतन बोनस और महंगाई भत्ता देने की तैयारी में है। केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि के बाद प्रदेश सरकार भी जल्द घोषणा करेगी। बोनस की अधिकतम सीमा 7000 रुपये होगी और महंगाई भत्ता 53% हो जाएगा। इससे लगभग 14.82 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य सरकार दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों को वेतन, बोनस और महंगाई भत्ता देने की तैयारी में जुट गई है। केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की वृद्धि के निर्णय के बाद प्रदेश सरकार भी जल्द ही इसकी घोषणा करेगी।
राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की अधिकतम सीमा सात हजार रुपये होगी जबकि तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता व पेंशनर्स की महंगाई राहत (डीआर) की दर बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगी। चूंकि इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को पड़ रही है, लिहाजा सरकार उससे पहले ही वेतन देने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।
वित्त विभाग तैयारियों में जुटा
केंद्र सरकार का शासनादेश जारी होने के बाद यहां भी वित्त विभाग डीए व डीआर के साथ ही बहुत जल्द बोनस देने की पत्रावली तैयार करने में जुट गया है। बोनस जहां सिर्फ अराजपत्रित कर्मियों, वर्कचार्ज और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलेगा वहीं, डीए-डीआर वृद्धि का लाभ सभी राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा।
डीए वृद्धि का लाभ जुलाई-2024 से दिया जाएगा। बोनस से प्रदेश के करीब 14.82 लाख कर्मचारियों लाभान्वित होंगे और इसे देने में सरकार के खजाने पर 1025 करोड़ रुपये से अधिक का बोझ पड़ेगा। माना जा रहा है कि दीपावली से पूर्व कैबिनेट की जो भी बैठक होगी, उसमें बोनस देने पर सहमति बनेगी।
वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन का ढंग बताएगी बुकलेट
लखनऊ। किसी घटना की विवेचना में अब वैज्ञानिक साक्ष्यों पर अधिक जोर है। तकनीकी सेवाएं मुख्यालय/विधि विज्ञान प्रयोगशाला ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन के तरीकों पर आधारित बुकलेट तैयार की है, जो विवेचकों के लिए मददगार होगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने ‘कलेक्शन ऑफ एसओपी फार क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन’ बुकलेट का विमोचन किया। डीजीपी ने कहा कि विभिन्न अपराधों में घटनास्थल पर जांच की प्रक्रिया व अभियोजन में उत्कृष्ट मार्गदर्शिका साबित होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।