Move to Jagran APP

Train Route Change: अमरोहा में मालगाड़ी बेपटरी, राज्यरानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के बदले रूट

अमरोहा में मालगाड़ी के बेपटरी होने का असर दिखने लगा है। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इससे कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। देर रात तक रेलवे कंट्रोल रूम में रूट बदलने के आदेश जारी किए। नई दिल्ली की ओर से आने वाली लखनऊ मेल एसी एक्सप्रेस पद्मावत एक्सप्रेस सुहेलदेव एक्सप्रेस कानपुर होकर लखनऊ के लिए रवाना की गईं।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 20 Jul 2024 10:46 PM (IST)
Hero Image
अमरोहा में मालगाड़ी के बेपटरी। जागरण ।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अमरोहा यार्ड में मालगाड़ी के बेपटरी होने का असर शनिवार को लखनऊ तक पड़ा। मुरादाबाद होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए। इन ट्रेनों को कानपुर होकर रवाना किया गया। इससे बरेली और मुरादाबाद जैसे स्टेशनों के यात्रियों को अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ी।

देर रात तक रेलवे कंट्रोल रूम में रूट बदलने के आदेश जारी किए। शनिवार को लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, लोकनायक एक्सप्रेस, वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस और लखनऊ मेल को कानपुर-गाजियाबाद होकर रवाना किया गया।

इन ट्रेनों के बदले रूट

इसी तरह नई दिल्ली की ओर से आने वाली लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस कानपुर होकर लखनऊ के लिए रवाना की गईं। इसके अलावा लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस, उदयपुर-नई जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस, दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, सहारनपुर-प्रयागराज संगम नौचंदी एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस को भी बदले रूट से चलाया गया।

ये भी पढ़ें - 

Train Accident: अमरोहा में मालगाड़ी बेपटरी, आठ कंटेनर-छह ट्रॉली पलटी; मुरादाबाद-दिल्ली रूट प्रभावित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।