Move to Jagran APP

अंबेडकरनगर के परवेज का आतंक गोरखपुर एसटीएफ ने किया खत्‍म, बसपा नेता जुरगाम की हत्‍या का था मुख्य आरोपित

जुरगाम मेहंदी हत्याकांड कांड के मुख्य आरोपी तथा एक लाख के इनामी बदमाश परवेज अंसारी को एसटीएफ ने गोरखपुर में ढेर कर दिया। परवेज अंसारी प्रदेश के टाप टेन माफिया खान मुबारक के खास गुर्गों में शामिल था।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Mon, 07 Jun 2021 07:00 AM (IST)
Hero Image
अंबेडकरनगर के अलीगंज और हंसवर थाने में दर्ज हैं एक दर्जन मुकदमे।
अंबेडकरनगर, जेएनएन। बसपा नेता जुरगाम मेहंदी हत्याकांड के मुख्य आरोपित तथा एक लाख के इनामी बदमाश परवेज अंसारी के आतंक का एसटीएफ ने गोरखपुर में अंत कर दिया। इस पर हत्या, लूट, रंगदारी, प्राणघातक हमला, बलवा, मारपीट और गैंगस्टर समेत एक दर्जन मुकदमे अलीगंज और हंसवर थाने में दर्ज हैं। परवेज अलीगंज थानाक्षेत्र के मखदूमनगर का रहने वाला था। उसकी ससुराल हंसवर थाने के औझीपुर में है। वहीं से वह माफिया खान मुबारक के संपर्क में आया था। कई महीनों से इसने अपना आशियाना गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र में बनाकर वहीं से अपना नेटवर्क संचालित कर रहा था। वह प्रदेश के टाप टेन माफिया खान मुबारक के खास गुर्गों में शामिल था।

दो वर्ष पूर्व बसपा नेता की हत्या करने के बाद इसने अपना ठिकाना गोरखपुर में बना रखा था। वहां भी अपनी जड़ें जमाने में जुटा था। सूत्रों के अनुसार मई महीने में इसने वहां के एक व्यापारी से रंगदारी मांगी थी। रकम न मिलने पर व्यापारी की हत्या कर दी थी। इसके बाद से पुलिस के साथ एसटीएफ उसकी तलाश में थी। रविवार को एसटीएफ ने गोरखपुर में उसे ढेर कर दिया।

पड़ोसी जिले से चलाता था नेटवर्क: 2018 में हुए जुरगाम मेहंदी हत्याकांड का वांछित परवेज अपना नेटवर्क गोरखपुर से चला रहा था, लेकिन जिले की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। एक लाख के इनामी रहे इस बदमाश की तलाश में जिले की पुलिस और स्वाट टीम लगाई गई थी। यहां के पुलिस अधिकारी लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास करने का दावा करते रहे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। अब एसटीएफ के हाथों उसके अंत से क्षेत्र की जनता को काफी शांति मिली है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।