कुकरैल नदी के कायाकल्प को शासन भेजा गया प्रस्ताव, हराभरा होकर बनेगा टहलने लायक
नाले बंद होंगे और किनारों को हराभरा कर लोगों के टहलने लायक बनाया जाएगा। शासन के पास इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।
By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Sun, 16 Feb 2020 09:35 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। अगर सरकारी कोशिशें परवान चढ़ी तो फिर जो कुकैरल नदी एक गंदे नाले के रूप में दिख रही है उसका कायाकल्प हो जाएगा। नाले बंद होंगे और किनारों को हराभरा कर लोगों के टहलने लायक बनाया जाएगा। शासन के पास इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। उम्मीद है कि अगले वित्तीय वर्ष में इसे मंजूरी मिल जाएगी।
किसी जमाने में कुकरैल से गोमती तक बहने वाली कुकरैल नदी अब तक नाला बन चुकी है। बीते दिनों मंडलायुक्त मुकेश मेश्रम ने इसे सुधारने की कवायद शुरू की। मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों की बैठक बुलाकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। रिपोर्ट के बाद इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। मंडलायुक्त के मुताबिक कुकरैल को उसके पुराने स्वरूप में लौटाया जाएगा। दोनों किनारों को हराभरा बनाने के लिए तमाम तरह के औषधीय वृक्ष लगाए जाएंगे। बच्चों के खेलने के लिए स्पोर्ट्स जोन बनाया जाएगा। सुबह और शाम टहलने के लिए ट्रैक होगा। फैजाबाद रोड तक दूसरे किनारे एक सड़क भी बनाने का प्रस्ताव है।
पहले बुकिंग होती थी फिर फ्लैट बनते थे
मुकेश मेश्रम ने ऐशबाग में टॉवर में सैकड़ों महंगे फ्लैटों के निर्माण और चंद के आवंटन पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पहले तो बिल्कुल भी ऐसा नहीं होता था। पहले हम बुकिंग करते थे और बाद में आवंटन। ये फ्लैट महंगे हैं, इनको सस्ता करने के लिए कमेटी गठित करने का निर्देश दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।