Move to Jagran APP

Halal Ban: मैकडोनाल्ड जैसी नामी कंपनियों में भी हो रहा हलाल उत्पाद का इस्तेमाल, छापेमारी में पकड़ा गया ये सामान

मैकडोनाल्ड आउटलेट में हलाल प्रमाणित उत्पादों का इस्तेमाल किया जा रहा था। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। मैकडोनाल्ड में रैपर बेस मिला जो पिज्जा तैयार करने में इस्तेमाल होता था। एफएसडीए की टीम ने सारा सामान जब्त करते हुए सीज कर दिया। सहायक आयुक्त ने बताया कि मैकडोनाल्ड के सारे आउटलेट पर टीमों को भेजकर प्रमाणित हलाल उत्पादों की जांच कराई जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 22 Nov 2023 07:04 PM (IST)
Hero Image
Halal Ban: मैकडोनाल्ड जैसी नामी कंपनियों में भी हो रहा हलाल उत्पाद का इस्तेमाल।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोमती नगर स्थित मैकडोनाल्ड आउटलेट में हलाल प्रमाणित उत्पादों का इस्तेमाल किया जा रहा था। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। 

मैकडोनाल्ड में रैपर बेस मिला जो पिज्जा और दूसरी चीजों को तैयार करने में इस्तेमाल होता था। एफएसडीए की टीम ने सारा सामान जब्त करते हुए सीज कर दिया। 

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग एसपी सिंह ने बताया कि मैकडोनाल्ड के सारे आउटलेट पर टीमों को भेजकर प्रमाणित हलाल उत्पादों की जांच कराई जा रही है। जहां पर भी प्रतिबंधित उत्पाद का इस्तेमाल होना पाया जाएगा वहां पर कड़ी कार्रवाई होगी।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें कर रही जांच

सहायक आयुक्त ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें गोमती नगर, अलीगंज, विकास नगर, महानगर, आलमबाग, ठाकुरगंज, चौक और रायबरेली रोड पर जांच कर रही हैं। 

सरकार ने शनिवार को हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद से एफएसडीए की टीम लगातार छापे मार रही है। इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में हलाल प्रमाणपत्र जारी करने वाली कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी है। 

सहायक आयुक्त के मुताबिक, हलाल उत्पादों की जांच के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा। इसके लिए एक नंबर भी जारी किया जाएगा, वहां पर लोग हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री को लेकर सूचनाएं दे सकते हैं।

सीज हुआ सामान

  • मैकडोनाल्ड में टॉर्टिला रैप 68 पैकेट सीज 
  • ब्लिंकिट स्टोर बंथरा करौली में साल्टेड बादाम, पार्टी स्नैक और मिक्स वेजीटेबल 

यहां पड़े छापे

स्पेंसर्स रिटेल फन मॉल गोमती नगर, ग्रोसर्स स्टोर रुचि खंड आशियाना, रिलायंस स्टोर आशियाना, अशरफ जनरल स्टोर, श्याम प्रोविजन स्टोर राजू किराना स्टोर, नारायण प्रोविजन स्टोर सुभाष तेल और वनस्पति स्टोर निशातगंज, आल अबाउट डिजर्ट इंदिरानगर, बृजवासी बेकरी, श्री जनरल स्टोर भपटामऊ, मुकेश डिपार्टमेंटल स्टोर आलमबाग, गोल्डन बेकरी आलमबाग, स्मार्ट प्वाइंट कृष्णानगर, शकूजा मार्ट चंदर नगर, केशव स्टोर हजरतगंज।

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेल की खिड़की में फंसकर कट गई यात्री की उंगली, काशी विश्वनाथ सह‍ित इन ट्रेनों में भी बिगड़ी पैसेंजर्स की तबीयत

यह भी पढ़ें: यूपी: शराब के नशे में मास्टरजी ने बच्चों को मारा, जांच हुई तो खुल गई पोल; बीएसए ने की ये कार्रवाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।