Haryana Elections: 82 सीटों पर जब्त हो चुकी है जमानत, अब गठबंधन के सहारे मैदान में उतरी बसपा
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मायावती 25 सितंबर से चुनाव मैदान में उतरेंगी और चार चुनावी जनसभाएं करेंगी। बसपा ने इनेलो और हलोपा के साथ गठबंधन किया है और 37 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी 18 सितंबर से चुनावी जनसभाएं और चौपाल शुरू करेंगे। बसपा का लक्ष्य राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने के लिए हरियाणा में खाता खोलना है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने को बसपा हरियाणा से लेकर जम्मू-कश्मीर तक के विधानसभा चुनाव में खाता खोलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। हरियाणा में इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) और हलोपा (हरियाणा लोकहित पार्टी) के साथ गठबंधन कर पार्टी ने 37 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।
पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए बसपा प्रमुख मायावती 25 सितंबर से चुनाव मैदान में उतरेंगी। मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद वैसे तो पहले से ही हरियाणा के चुनाव में पूरी तरह से सक्रिय हैं, लेकिन उनकी चुनावी सभाएं व चौपाल 18 से शुरू हो रही हैं। हरियाणा में जोर-शोर से प्रचार करने के लिए बसपा पहली बार प्रचार वाहन भी तैयार करा रही है।
82 सीटों पर जब्त हुई थी जमानत
दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा ने हरियाणा की 90 सीटों में से 87 पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उनमें से 82 पर जमानत जब्त हो गई थी। पार्टी को सिर्फ 4.14 प्रतिशत वोट मिले थे।वर्ष 2014 के विस चुनाव में भी 87 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बसपा को एक सीट पर सफलता मिली थी। पार्टी की 81 सीटों पर जमानत जब्त हुई थी और कुल 4.37 फीसदी वोट हासिल हुए थे।
गठबंधन से जनाधार बढ़ने का दावा
गठबंधन होने से पार्टी नेताओं का दावा है खासतौर से जाट व वंचित समाज के मतदाताओं के दम पर न केवल अबकी बसपा का खाता खुलेगा बल्कि जनाधार भी बढ़ेगा।पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मायावती खुद चार चुनावी जनसभाएं करेंगी। उनकी पहली जनसभा 25 सितंबर को जींद के उचाना अनाज मंडी में होगी। बसपा प्रमुख 27 सितंबर को फरीदाबाद के पृथला, 30 को करनाल के असंध और पहली अक्टूबर को यमुनानगर के जगाधरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, आकाश आनंद 18 सितंबर को जगाधरी से अपनी चुनावी जनसभाएं शुरू करेंगे। उसी दिन अपराह्न दो बजे से उनका चौपाल का कार्यक्रम भी होगा। इसी तरह 19 को पहले नारायणगढ़ में सभा फिर सढौरा में चौपाल, 20 को असंध में सभा और इंद्री में चौपाल, 21 को कलायत में सभा व रादौर में चौपाल, 22 को सोहना व अटेली में सभा, 23 को सोहना, 28 को सढौरा व रादौर व दो अक्टूबर को अटेली में आकाश आनंद का चौपाल कार्यक्रम रखा गया है। तीन अक्टूबर को आकाश की नारनौंद में सभा होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।