Move to Jagran APP

हजरत इमाम मेंहदी की विलादत 29 March को, मेहंदी घाट पर होगी बजरे की जियारत

हजरत इमाम मेंहदी की विलादत के मौके पर 29 मार्च को अंजुमन- जहूर-ए- इमामत गोमती नदी स्थित मेंहदी घाट पर बजरे की जियारत कराएंगे। बजरा नाव पर लोहे के पाइपों लगाकर तैयार किया जा रहा है। बजरा बनने के बाद उसे भव्यरूप से सजाया जाएगा।

By Rafiya NazEdited By: Updated: Sun, 28 Mar 2021 07:52 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ में हजरत इमाम मेंहदी की विलादत 29 मार्च को मनाया जाएगा।
लखनऊ, जेएनएन। हजरत इमाम मेंहदी की विलादत के मौके पर 29 मार्च को अंजुमन- जहूर-ए- इमामत गोमती नदी स्थित मेंहदी घाट पर बजरे की जियारत कराएंगे। बजरा नाव पर लोहे के पाइपों लगाकर तैयार किया जा रहा है। बजरा बनने के बाद उसे भव्यरूप से सजाया जाएगा। 29 की देर रात इसे गोमती से निकाला जाएगा। रंग-बिरंगी लाइटें भी लगायी जा रही हैं। 

अंजमुन की टीम बजरा बनाने में लगी हुई है। बजरा रविवार की शाम तक तैयार हो जाएगा। मगरिब की नमाज से लेकर सोमवार सुबह 5.30 बजे तक लोग इसकी जियारत कर सकेंगे। रविवार रात 12 बजे मौलाना हसन जहीर बजरे पर नज्र देंगे। इसके बाद रातभर महफिल और नज्रों का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं अली मुत्तकी जैदी और सुबह की नमाज के बाद मौलाना नाजिर अब्बास महफिल को खिताब करेंगे। 29 मार्च को सुबह आठ बजे होने वाली महफिल होली को देखते हुए दोपहर 12 बजे मौलाना एजाज अतहर व दोपहर दो बजे मौलाना मुहम्मद मशरिकैन खिताब करेंगे।

कर्बला में रंगाई-पुतायी का काम तेजी से हो रहा है। इसके अलावा आसिफी इमामबाड़ा और इमामबाड़ा शाहनजफ हजरतगंज सहित इमामबाडों और कर्बलाओं में भी महफिल होगी। ऐशबाग के अंजुमन खुद्दामे कर्बला के कर्बला मलका जहां में 28 मार्च को रात आठ बजे जश्ने वली-ए-अरु का आयोजन होगा। अध्यक्षता मौलाना मुहम्मद अब्बास तुराबी और महफिल को मौलाना मिर्जा यासूब अब्बास व मौलाना मीसम जैदी खिताब करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।