Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश में सुधरेगी स्वास्थ्य-व्यवस्था, अयोध्या में बनेगा 500 बेड का अस्पताल; गांवों पर भी है फोकस

UP Budget 2024 यूपी सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है। इस बजट में स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान दिया गया है। अयोध्या में 70.33 करोड़ रुपये से 500 बेड का चिकित्सालय बनाया जाएगा। इसमें 400 बेड जनरल और 100 बेड ट्रामा के होंगे। बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पांच करोड़ रुपये दिए गए हैं। यूपी के लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Tue, 06 Feb 2024 08:17 AM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश में सुधरेगी स्वास्थ्य-व्यवस्था, अयोध्या में बनेगा 500 बेड का अस्पताल

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गंभीर रोगियों को इमरजेंसी में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ मेडिकल के क्षेत्र में शोध और तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेजों के ट्रामा सेंटरों में बेड की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी कर 200-200 बेड का किया जाएगा। अभी 35 राजकीय मेडिकल कॉलेज हैं। इससे इन सभी के ट्रामा सेंटरों में कुल सात हजार बेड होंगे। ट्रामा सेंटर लेवल एक को एपेक्स ट्रामा सेंटर में उच्चीकृत करने पर 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

अयोध्या में 70.33 करोड़ रुपये से 500 बेड का चिकित्सालय बनाया जाएगा। इसमें 400 बेड जनरल और 100 बेड ट्रामा के होंगे। बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पांच करोड़ रुपये दिए गए हैं। राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज में 45 करोड़ रुपये की लागत से पैरामेडिकल कालेज की स्थापना होगी।

गांव से लेकर शहर तक होगी हेल्थ लैब की स्थापना

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत गांव व शहरों में हेल्थ वेलनेस सेंटर केयर यूनिट व इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना पर 952 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), कानपुर में 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय खोला जाएगा। इसके साथ मिलकर स्कूल आफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी भी स्थापित होगा। इसके निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये दिया गया है।

मेडिकल कॉलेज से सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था

वाराणसी में 400 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। आयुष विभाग भी यहां राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगा। 14 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। इनका निर्माण पूरा करने के लिए 964 करोड़ दिए गए हैं। इनमें बिजनौर, कुशीनगर, सुलतानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व कौशांबी शामिल हैं।

1,600 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर होंगे स्थापित

आयुष विभाग प्रदेश भर में 1,600 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करेगा। 1,035 राजकीय होम्योपैथी, आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सालयों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया जाएगा। 18 मंडलों में होम्योपैथी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय बनाने के लिए 99.11 लाख रुपये, 16 नए आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालयों के निर्माण को तीन करोड़ रुपये दिए गए हैं।

मेडिकल सेक्टर में खास-खास

  • मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 300 करोड़ खर्च होंगे।
  • राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पर 7,350 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 322 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • पं. दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • असाध्य रोगियों को निशुल्क उपचार की सुविधा के लिए 125 करोड़ रुपये।
  • होमी भाभा कैंसर अस्पताल व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र वाराणसी में लीनियर एक्सेलरेटर मशीन खरीदी जाएगी। यह मशीन 40 करोड़ रुपये की है।

यह भी पढ़ें: UP Budget 2024: सरकार ने कानून-व्यवस्था के लिए खोला पिटारा, अभेद होगी सुरक्षा; जानिए पुलिस विभाग के लिए क्या कुछ है खास

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें