Move to Jagran APP

‘हेलो मैं तुम्हारा दोस्त बोल रहा हूं…’, फोन पर बात करते हुए खाता हो गया खाली; CRPF जवान समेत चार बने शिकार

‘हेलो मैं तुम्हारा दोस्त बोल रहा हूं। मेरी पत्नी अस्पताल में भर्ती है। उसे कुछ रुपये की जरुरत है। मैं बाहर हूं। आपके खाते में रुपये भेज रहा हूं। पत्नी को दे देना’। यह बातें साइबर जालसाज ने यहियागंज के शिवाला रोड यज्ञ प्रकाश से कही।

By Hitesh SinghEdited By: Shivam YadavUpdated: Sat, 04 Nov 2023 04:02 PM (IST)
Hero Image
‘हेलो मैं तुम्हारा दोस्त बोल रहा हूं…’, फोन पर बात करते हुए खाता हो गया खाली; CRPF जवान समेत चार बने शिकार
जागरण संवाददाता, लखनऊ। ‘हेलो, मैं तुम्हारा दोस्त बोल रहा हूं। मेरी पत्नी अस्पताल में भर्ती है। उसे कुछ रुपये की जरुरत है। मैं बाहर हूं। आपके खाते में रुपये भेज रहा हूं। पत्नी को दे देना’। यह बातें साइबर जालसाज ने यहियागंज के शिवाला रोड यज्ञ प्रकाश से कही। 

यज्ञ प्रकाश जालसाज की बातों में आकर बेटी यशी को फोन कर रुपये भेजने को कहा। यशी ने बताया कि उनके मोबाइल पर तीन बार में 90 हजार रुपए आने का मैसेज आया। 

इसके बाद, जालसाज ने दूसरे नंबर पर यूपीआई ट्रांसफर करने की बात कहकर खाते से 60 हजार रुपये गायब कर दिए। पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत करने के बाद चौक कोतवाली में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

सीआरपीएफ जवान को भी ठगा

उधर, साइबर जालसाजों ने नेपाल निवासी सीआरपीएफ जवान केएस पदम बहादुर थापा सीआरपीएफ बिजनौर में तैनात हैं। कुछ दिन पहले उनके पास एक काल आई। फोनकर्ता ने क्रेडिट कार्ड कर्मी बनकर एक लिंक भेजा। फिर खाते से दो बार में 59,190 रुपये पार कर दिए। 

16 बार में डेढ़ लाख पार

वहीं, विनम्र खंड -2 निवासी गोविंद मिश्रा के खाते से 16 बार में 1,71,076 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा सरोजनीनगर के मुरली विहार निवासी हरिशंकर के खाते से 16,999 रुपये गायब कर दिए। पीड़ित ने सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: UP News: राजस्व वादों के निस्तारण में खराब प्रदर्शन करने वाले 12 DM से योगी सरकार ने मांगा स्पष्टीकरण, दी गई चेतावनी

यह भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ के प्रापर्टी डीलर की बाराबंकी में चाकू से गला रेत बेरहमी से हत्या, कार में म‍िली खून से सनी लाश 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।