इधर उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ, उधर अखिलेश और राहुल गांधी ने मीटिंग में साफ कर दी तस्वीर!
उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की तस्वीर जल्द साफ होने के संकेत मिले हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच मुलाकात के बाद यह संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें से सपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पहले मध्य प्रदेश और फिर हरियाणा विधानसभा चुनाव में सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन न करने से दोनों दलों के बीच रिश्तों को लेकर उठ रहे सवालों पर बुधवार को कुछ विराम लगा।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेसी नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच एक मुलाकात ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव में गठबंधन की तस्वीर जल्द साफ होने के संकेत भी दे दिए। अखिलेश यादव ने आईएनडीआईए गठबंधन के कई नेताओं के साथ एक समूह फोटो को साझा करते हुए लिखा कि एकता ही इंडिया है।
एकता ही ‘इंडिया’ है! pic.twitter.com/TlwJOuUXhI
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 16, 2024
प्रत्याशियों की घोषणा के बाद उठे थे सवाल
उत्तर प्रदेश में 10 में से नौ सीटों पर उपचुनाव करने की घोषणा चुनाव आयोग ने मंगलवार को कर दी है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कोर्ट में याचिका लंबित होने के कारण उपचुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है।समाजवादी पार्टी पहले ही मिल्कीपुर, मझवां, फूलपुर, करहल, कटेहरी और सीसामऊ सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब कुंदरकी, मीरापुर, खैर और गाजियाबाद सीट पर सपा को अपने उम्मीदवार तय करना है।
कांग्रेस की ओर से मझवां और फूलपुर सहित पांच सीटें मांगी जा रही थी। इसे सपा ने सिरे से खारिज करते हुए वहां अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इसके बाद से कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन को लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे थे। हालांकि, पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कहा था कि उनका कांग्रेस के साथ गठबंधन रहेगा। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, सपा कांग्रेस को गाजियाबाद सीट दे सकती है। दूसरी सीट अलीगढ़ की खैर है जिसपर सपा में मंथन चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।