UP News: होली के चलते डॉक्टरों व कर्मियों की छुट्टियां रहेंगी रद्द, प्रमुख सचिव ने जारी किए आदेश
प्रदेश में होली के मद्देनजर सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों व पैरामेडिकल कर्मियों की छुट्टियां निरस्त रहेंगी। उन्हें विशेष परिस्थिति में ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर से सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों अस्पतालों के निदेशकों व मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में होली के मद्देनजर सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों व पैरामेडिकल कर्मियों की छुट्टियां निरस्त रहेंगी। उन्हें विशेष परिस्थिति में ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।
प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर से सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों, अस्पतालों के निदेशकों व मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। सभी चिकित्सा इकाइयों को 24 घंटे सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियां किए जाने का निर्देश दिया गया है। इमरजेंसी सेवाएं बेहतर ढंग से संचालित की जाएंगी।
दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक लाने के लिए एंबुलेंस की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की जा रही है। केमिकल वाले रंगों का प्रयोग किए जाने से बड़ी संख्या में त्वचा व नेत्र संबंधित समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
ऐसे में नेत्र रोग विशेषज्ञ और त्वचा रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी हर हाल में लगाई जाएगी। त्वचा व नेत्र संबंधित रोग की पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।