यूपी में बुधवार को भीषण सड़क दुर्घटनाएं, 4 जिलों में तीन की मौत… 50 से अधिक घायल; जानिए कैसे हुए हादसे?
यूपी के अलग-अलग हिस्सों से बुधवार को भीषण सड़क हादसे की कई घटनाएं सामने आईं हैं। लगभग सभी घटनाओं में एक बात समान हैं और वो है लापरवाही। लगातार हो रहे हादसे के बावजूद लोग ओवरलोडिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। यूपी के चित्रकूट में ओवरलोडिंग के चलते ट्रक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो गई जिसमें दो लोगों की जान गई। पढ़ें यूपी में आज इन-इन जिलों में हुए सड़क हादसे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कई जिलों में भीषण सड़क हादसा की घटनाएं हुईं है। इन हादसों में लोगों की मौत के अलावा कई दर्जन लोग गंभीर घायल भी हुए हैं। सबसे पहले हम बात करते हैं प्रदेश के चित्रकूट जिले की।
चित्रकूट सीमा से सटे मध्य प्रदेश जिला सतना थाना नयागांव (चित्रकूट) की बगदरा घाटी में बुधवार को अपराह्न 11 बजे के आसपास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो की मौत हो गई जबकि 43 यात्री घायल हैं। इसी तरह प्रदेश के हरदोई, सोनभद्र व हापुड़ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी सड़क हादसे की ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं।
चित्रकूट में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से सटे मध्य प्रदेश जिला सतना थाना नयागांव की बगदरा घाटी में आज अपराह्न करीब 11 बजे अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलटने गई। हादसे में दो की मौत हो गई जबकि 43 यात्री घायल हुए हैं। इन घायलों में 18 की हालत नाजुक होने पर नजदीकी जानकीकुंड चिकित्सालय और बाकी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां में सतना रेफर किया गया है। ट्राली में कुल 45 लोग सवार थे।थाना बिरसिंहपुर के बडखेरा के रहने वाले संजू शर्मा के घर में बुधवार को बेटे का मुंडन था। सुबह परिवार सदस्य व रिश्तेदार इकट्ठा हुए और मुंडन संस्कार संपन्न हुआ। इसके बाद लोगों ने भगवान कामतानाथ के दर्शन की इच्छा जाहिर की। जिस पर संजू ने खुद का ट्रैक्टर निकाला और सभी को बैठाया कर चित्रकूट के लिए निकल पड़ा।
पूरी खबर यहां पढ़ें...
हापुड़ में हाइवे पर दो कारों की भिड़त में कई घायल
यूपी के हापुड़ जिले में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित गांव उपैड़ा कट के पास दिल्ली से मुरादाबाद जा रही आई-10 कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान आई-10 कार डिवाइडर से टकराकर गलत दिशा में पहुंच गई। इस बीच जीप कंपास कार की टक्कर आई-10 से हो गई।
पूरी खबर पढ़ें यहां...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।