Move to Jagran APP

अनुप्रिया पटेल व उनके पति के पास कितने करोड़ की है संपत्ति? आशीष ने शपथ पत्र में किया खुलासा

विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन करने वाले मंत्री आशीष पटेल का बैंक बैलेंस बढ़ गया है जबकि उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की चल संपत्ति में कमी आई है। नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में आशीष पटेल ने 1.16 करोड़ रुपये की चल संपत्ति दिखाई है जबकि विधान परिषद 2018 के चुनाव में उन्होंने 2.09 लाख की चल संपत्ति दर्शाई थी।

By Anand Mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 12 Mar 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
अनुप्रिया पटेल व उनके पति के पास कितने करोड़ की है संपत्ति?
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। (Anupriya Patel Net Worth) विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन करने वाले मंत्री आशीष पटेल का बैंक बैलेंस बढ़ गया है जबकि उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की चल संपत्ति में कमी आई है। नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में आशीष पटेल ने 1.16 करोड़ रुपये की चल संपत्ति दिखाई है जबकि विधान परिषद 2018 के चुनाव में उन्होंने 2.09 लाख की चल संपत्ति दर्शाई थी।

वहीं, अनुप्रिया पटेल की चल संपत्ति पिछले चुनाव में 78.80 लाख रुपये बताई गई थी जो कि इस बार घटकर 68.54 लाख रुपये हो गई है। आशीष पटेल ने हलफनामा में 4.2 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का जिक्र किया है।

आशीष पटेल के पास 50 हजार की है नगदी

आशीष पटेल ने विधान परिषद के पिछले चुनाव में 38 हजार कैश और खान मार्केट दिल्ली के पीएनबी खाते में महज 11,846 रुपये दिखाए थे जबकि इस बार नकदी 50 हजार और एसबीआई के सचिवालय शाखा के बचत खाते में 2,93,455 रुपये जमा दिखाए गए हैं।

वहीं, अनुप्रिया पटेल के पास 60 हजार नकद और 4.65 लाख संसद भवन की एसबीआई शाखा में जमा हैं। पटेल के पास 50 ग्राम के जेवर है, जिसकी कीमत 2.70 लाख बताई गई है। वहीं, अनुप्रिया पटेल के पास 8.11 लाख के जेवर हैं।

अनुप्रिया पटेल को मिला 54.77 लाख का योगदान

आशीष ने श्री हरिहर महापात्रा से 1.10 करोड़ रुपये प्राप्त करने का जिक्र अपने शपथ पत्र में किया है। वहीं, अनुप्रिया ने कानपुर नगर के अरौली क्षेत्र स्थित आइटीएम जीपीआरडी में 54.77 लाख रुपये का योगदान दिया है। आशीष 15 एकड़ जमीन के मालिक हैं, जिसकी कीमत 58 लाख रुपये आंकी गई है।

जबकि अनुप्रिया पटेल के नाम नई दिल्ली के केला घाट में 2480 वर्ग फीट की गैर कृषि भूमि है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य अचल संपत्ति 1.50 करोड़ रुपये दशाई गया है। दोनों पति पत्नी के पास 1.84 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति और 2.36 करोड़ की अचल संपत्ति है।

इसे भी पढ़ें: होली में इन कार्डधारकों को मिलेगी चीनी, साथ ही बाजरा-मक्का का भी मिलेगा लाभ; राशन विभाग ने जारी किया आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।