Move to Jagran APP

सपा सरकार आरक्षण संबंधी हाईकोर्ट फैसले का सम्मान करे : हुकुम

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : भाजपा विधान मंडल दल के नेता और राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्रित्वकाल में ग

By Edited By: Updated: Fri, 04 Oct 2013 11:11 PM (IST)
Hero Image

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : भाजपा विधान मंडल दल के नेता और राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्रित्वकाल में गठित सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष रहे हुकुम सिंह ने आरक्षण मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के ताजा फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश की सपा सरकार को सलाह दी है कि वह इस फैसले की भावना का सम्मान करते हुए इसका विरोध करने का प्रयास न करे।

हुकुम सिंह ने 'जागरण' से बातचीत में कहा कि कुछ जातियों ने तो आरक्षण का इतना लाभ उठा लिया है कि वे तथाकथित अगड़ी जातियों से भी आगे निकल गयी हैं और उन्होंने जिन पिछड़ी जातियों का भी हिस्सा ले लिया है वे इतनी पीछे छूट गयी है कि उनकी संतानों में से कोई चपरासी तक नहीं बन सका है।

भाजपा नेता ने कहा कि उनकी अध्यक्षता वाली सामाजिक न्याय समिति ने क्लास वन, टू, थ्री की नौकरियों में जातियों की हिस्सेदारी के साथ-साथ मेडिकल कालेजों और तकनीकी संस्थानों में आरक्षण के आंकड़े देकर अपनी संस्तुतियां दी थी जिन पर अमल होने पर आरक्षण के लाभ से वंचित जातियों को आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हुआ भी था लेकिन बाद में जो कुछ हुआ वह सर्वविदित है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।