Move to Jagran APP

'मैं पटेल हूं...धोखा, छल-छलावा हमारे खून में नहीं'; सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर पल्लवी पटेल का पलटवार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान जिसमें पीडीए की लड़ाई को मजबूत करना गठबंधन के हर सहयोगी की जिम्मेदारी है यह लोग खुद को धोखा न दें पर गुरुवार को अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पटेल हूं... पल्लवी पटेल। समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से हमारे सिर्फ राजनीतिक रिश्ते नहीं हैं बल्कि निजी रिश्ते भी हैं।

By Shobhit Srivastava Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 15 Feb 2024 08:56 PM (IST)
Hero Image
'मैं पटेल हूं...धोखा, छल-छलावा हमारे खून में नहीं'; सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर पल्लवी पटेल का पलटवार
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान जिसमें 'पीडीए' की लड़ाई को मजबूत करना गठबंधन के हर सहयोगी की जिम्मेदारी है, यह लोग खुद को धोखा न दें, पर गुरुवार को अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 'मैं पटेल हूं... पल्लवी पटेल। धोखा, छल, छलावा हमारे खून में नहीं है। समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से हमारे सिर्फ राजनीतिक रिश्ते नहीं हैं, बल्कि निजी रिश्ते भी हैं।'

पल्लवी सपा के ही टिकट से विधायक भी हैं। उन्होंने कि 'अखिलेश मेरे बड़े भाई जैसे हैं और मैं सदैव उनकी छोटी बहन बनकर ही रही हूं, मेरे ऐसे संस्कार हैं और मेरी उनके प्रति मर्यादा है उसका उल्लंघन मैं नहीं कर सकती हूं। मैं विनम्रता पूर्वक जरूर कहना चाहूंगा कि धोखा व छलावा जैसे शब्दों से उन्हें भी बचना चाहिए।'

पल्लवी ने राज्यसभा के टिकट को लेकर दिया जवाब

पल्लवी ने एमएलसी और लोकसभा चुनाव के संदर्भ में अखिलेश यादव के जवाब पर कहा कि मेरी आपत्ति सिर्फ इस बात पर है कि हमारा नारा पीडीए है तो वह हर जगह झलकना चाहिए। मैं सिर्फ यह चाहती थी कि पीडीए के लोग राज्यसभा जाएं। मैं यह नहीं चाहती थी कि मेरी मां या किसी करीबी को राज्यसभा का टिकट दिया जाए।

सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के उस बयान पर कि वह वोट दें चाहें न दें, पर पल्लवी पटेल ने कहा कि उनके बारे में क्या कहें, जिनके बारे में खुद मुलायम सिंह यादव बहुत कुछ कह गए हैं। मेरा अब कुछ भी कहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा टिकट के संबंध में अखिलेश यादव से मिलने की कोशिश की थी किंतु उनकी व्यस्तता के कारण मुलाकात नहीं हो सकी थी।

इसे भी पढ़ें: यूपी में दिलचस्प हुआ राज्यसभा चुनाव, भाजपा ने खड़ा किया आठवां प्रत्याशी; अखिलेश के इस करीबी पर लगाया दांव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।